उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची से फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों की मुलाकात
राँची जिले के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा, प्रशासन और उद्योग जगत ने मिलकर काम करने का किया संकल्प
राँची। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री से आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उनके कार्यालय कक्ष में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। बैठक में जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक एवं विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री आदित्य मल्होत्रा, जेनरल सेक्रेटरी श्री रोहित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रवीण लोहिया, जॉइंट सेक्रेटरी श्री एस. नवजोत अलंग और श्री रोहित पोद्दार, तथा ट्रेज़रर श्री अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।
चैंबर ने रखे विकास संबंधी सुझाव
बैठक के दौरान चैंबर के सदस्यों ने राँची जिले में विकास कार्यों को और गति देने के लिए कई सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें अधोसंरचना (Infrastructure) के विस्तार, व्यापारिक गतिविधियों को सरल और पारदर्शी बनाने, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने, युवाओं के लिए रोजगारपरक अवसर सृजित करने, और शहर में स्वच्छता व यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे।
सदस्यों ने कहा कि यदि प्रशासन और उद्योग जगत आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तो राँची न केवल झारखंड बल्कि पूरे पूर्वी भारत का आर्थिक और वाणिज्यिक केंद्र बन सकता है।
उपायुक्त ने चैंबर के सहयोग की सराहना
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने चैंबर के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन विकास के हर आयाम पर कार्य कर रहा है, और इस प्रक्रिया में उद्योग जगत की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “जिले के समग्र विकास के लिए प्रशासन और व्यावसायिक संगठनों का साझा सहयोग ही सफलता की कुंजी है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि जनता को बेहतर सुविधाएँ और अवसर उपलब्ध हों।”
साझा संकल्प : जिले का समग्र विकास
बैठक के अंत में उपायुक्त और चैंबर दोनों पक्षों ने यह संकल्प दोहराया कि राँची जिले के विकास और जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशासनिक प्रयासों और व्यावसायिक समुदाय के अनुभव का समन्वय कर जिले को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा जाएगा।
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस मुलाकात को सकारात्मक और रचनात्मक बताते हुए भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ निरंतर संवाद और सहयोग बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
इस बैठक के माध्यम से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ कि राँची का विकास तभी संभव है जब प्रशासन और उद्योग जगत मिलकर साझा जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
Reviewed by PSA Live News
on
7:21:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: