स्वामी सदानंद जी महाराज ने संजय सर्राफ के सेवामूलक कार्यों की प्रशंसा की, अंगवस्त्र ओढ़ाकर दिया आशीर्वाद
राँची। पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण और भक्ति भाव से परिपूर्ण श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का समापन अत्यंत गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। यह मंदिर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित है। कथा-समापन के उपरांत ट्रस्ट के संस्थापक एवं महान संत, परमपूज्य श्री श्री 108 परमहंस स्वामी डॉ. सदानंद जी महाराज ने ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा सर्राफ को अंगवस्त्र ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
इस सम्मान समारोह के दौरान स्वामी सदानंद जी महाराज ने संजय सर्राफ द्वारा मंदिर के प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा मीडिया समन्वय के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण और प्रसार में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे समय में श्री सर्राफ का समर्पित प्रयास न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में सनातन परंपराओं के सुदृढ़ीकरण का माध्यम भी बन रहा है।
स्वामी जी ने यह भी कहा कि संजय सर्राफ के सक्रिय प्रयासों से श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर की धार्मिक, सामाजिक और सेवा संबंधी गतिविधियाँ समाज के व्यापक वर्ग तक पहुँच रही हैं, जिससे श्रद्धालु वर्ग में जागृति और आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ रहा है। उन्होंने संजय सर्राफ परिवार के उज्ज्वल भविष्य, उत्तरोत्तर उन्नति, स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों ने भी स्वामी जी के पावन प्रवचन और आशीर्वाद का लाभ ग्रहण किया। समापन अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति-संगीत, मंत्रोच्चारण और आध्यात्मिक उल्लास से गुंजायमान रहा। स्वामी सदानंद जी महाराज ने समस्त श्रद्धालुओं एवं ट्रस्ट परिवार के कल्याण, शांति और आध्यात्मिक उन्नति की कामना करते हुए सभी को धर्म, सेवा और संस्कारों के मार्ग पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
Reviewed by PSA Live News
on
5:43:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: