जुलाई और अगस्त 2025 की पेंशन हुई हस्तांतरित, आधार सीडिंग और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अपील
राँची। जिला प्रशासन, राँची की ओर से जानकारी दी गई है कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत पात्र लाभुकों के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त 2025 माह की पेंशन राशि का सफलतापूर्वक भुगतान कर दिया गया है।
पेंशन राशि का भुगतान – योजना अनुसार विवरण
जिला समाज कल्याण विभाग के अनुसार योजनावार लाभुकों की संख्या और भुगतान की स्थिति इस प्रकार है :
-
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- लाभुकों की संख्या : 51,211
- भुगतान माह : जुलाई और अगस्त 2025
-
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- लाभुकों की संख्या : 11,299
- भुगतान माह : जुलाई और अगस्त 2025
-
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना
- लाभुकों की संख्या : 345
- भुगतान माह : जुलाई और अगस्त 2025
इस प्रकार राँची जिले में हजारों पात्र लाभुकों को समय पर पेंशन राशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग सुनिश्चित हो सके।
जिन लाभुकों को राशि नहीं मिली, वे कराएँ आधार सीडिंग
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुछ लाभुकों के बैंक खातों में राशि तकनीकी कारणों से हस्तांतरित नहीं हो पाई है। ऐसे सभी लाभुकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आधार कार्ड की NPCI मैपिंग (Aadhaar Seeding) अवश्य सुनिश्चित कराएँ। यह प्रक्रिया पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है और इसके बिना भुगतान संभव नहीं होगा।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अनिवार्य
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन लाभुकों ने अभी तक अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) Beneficiary Satyapan App या अन्य अधिकृत माध्यम से जमा नहीं किया है, उन्हें तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
लाभुक स्वयं, अथवा अपने नजदीकी प्रखंड/अंचल कार्यालय या राँची समाहरणालय पहुँचकर DLC जमा करा सकते हैं। प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि DLC जमा न करने के कारण किसी लाभुक की पेंशन बाधित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित लाभुक की होगी।
प्रशासन की अपील – “समय पर करें आवश्यक प्रक्रिया”
राँची जिला प्रशासन ने सभी लाभुकों से अपील की है कि वे समय पर आधार सीडिंग और DLC जमा करने की प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ बिना किसी व्यवधान के मिलता रहे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि “पेंशन योजनाएँ समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहारा हैं। सरकार की मंशा है कि हर पात्र लाभुक तक यह सुविधा समय पर पहुँचे। इसके लिए लाभुकों का सहयोग आवश्यक है।”
इस प्रकार जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ओर से पेंशन राशि का भुगतान किया जा चुका है और अब लाभुकों को केवल आधार सीडिंग और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की औपचारिकताओं को समय पर पूरा करना होगा।
Reviewed by PSA Live News
on
7:33:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: