ब्लॉग खोजें

महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर लॉयंस क्लब रॉयल बरवाला ने लगाया रक्तदान शिविर


हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) ।
  महर्षि वाल्मिकी जी की जयंती के अवसर पर बरवाला स्थित आशीर्वाद अस्पताल में लायंस क्लब रॉयल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह व डॉ अनंतराम ने किया 

  पुण्य के इस कार्य में वाइस चेयरमैन रोशन घणघस और संत दर्शन गिरी जी महाराज ने भी सहयोग दिया । रोशन घणघस जी ने 18वीं बार रक्तदान किया और कहा कि जिस किसी को भी उनके सहयोग की जहां कहीं भी ज़रूरत हो वो हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं 

      लॉयंस क्लब बरवाला की 30 सदस्यीय टीम ने डॉ अमित के नेतृत्व में सभी ने रक्तदान किया और बाक़ी रक्तदाताओं के सहयोग से 105 यूनिट रक्त एकत्र किया 

  अंत में संजीव गंगवा जी दानवीरों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए पहुँचे और रक्तदाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । गंगवा जी ने क्लब के सभी सदस्यों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित भी किया 

   इस कार्यक्रम में डॉ रामेहर, प्रदीप शास्त्री, डॉ प्रेम महता, डॉ दिनेश , डॉ अमित रहेजा, जॉली, प्रदीप रेड्डू, डॉ नवीन, अतुल सोनी, राजु, डॉ मयूर, दर्शन, रविंद्र, मुकेश मित्तल, सुशील जैन, सुभाष,  व हरीश कथुरिया  मौजूद रहे 

क्लब सदस्य जगदीप रेढू ने बताया कि सेवा के इस कार्य में रक्त एकत्रित करने का कार्य डॉ अनंतराम ब्लड बैंक द्वारा किया गया जिसमें पुरी टीम ने सारा दिन मेहनत और समर्पण भाव से काम किया और रक्तदान के इस अभियान को सफल बनाया।

महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर लॉयंस क्लब रॉयल बरवाला ने लगाया रक्तदान शिविर महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर लॉयंस क्लब रॉयल बरवाला ने लगाया रक्तदान शिविर Reviewed by PSA Live News on 2:37:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.