रांची। जैसा कि ज्ञात है फिट इंडिया खेलो इंडिया के तहत होने वाले सांसद खेल महोत्सव में फिट युवा फ़ॉर विकसित भारत के तहत होने वाले 12 अक्टूबर 2025 को प्रातः 6:00 बजे मोराबादी मैदान से प्रारंभ होने वाले मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के सानिध्य में किया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि इस अवसर पर रांची लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह होगा आप इस दौड़ में अवश्य शामिल हो।
हमारे माननीय सांसद श्री संजय सेठ द्वारा आयोजित विकसित भारत- 2047 के इस मैराथन दौड़ के स्वागत में जहां हजारों लोग अपनी सहभागिता देंगे वही सभी धार्मिक,सामाजिक व ब्यापारिक संस्थाओं से आग्रह होगा की आप भी अपनी ओर से सेवा शिविर लगाकर मैराथन दौड़ में शामिल सभी सहभागियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन और स्वागत करें।
श्री काबरा ने जन्मोत्सव समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि रविवार प्रातः 6:00 बजे मोराबादी मैदान पहुंचकर समिति की ओर से मैराथन दौड़ में शामिल सभी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन और स्वागत करें । मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्वागत में समिति की ओर से ऐश्वर्या सेठ, प्रमोद सारस्वत ,जवाहर तनेजा, रामेंद्र कुमार, राजू रजक, राजीव वर्मा ,संतोष सेठ, अमित चौधरी सत्येंद्र सिंह गुड्डू, रमा शंकर बगड़िया, नीरज चौधरी सहित समिति की ओर से तैयारी में सैकड़ो से अधिक सदस्य लगे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं: