ब्लॉग खोजें

आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर रांची महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने की समीक्षा, प्रशासन ने दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन



रांची, 14 अक्टूबर 2025:
आगामी काली पूजा महोत्सव के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में रांची महानगर काली पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा आयोजन की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, और जनसहभागिता से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में समिति के मुख्य संरक्षक श्री आलोक कुमार दूबे और अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, और आम जनता के सामंजस्य से जिस तरह दुर्गा पूजा का आयोजन संपन्न हुआ, उसी प्रकार काली पूजा महोत्सव को भी सौहार्द्रपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया है।

समिति के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण सुझाव और मांगें भी रखीं — जिनमें पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्य व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष पुलिस बल की तैनाती, साफ-सफाई और जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था, तथा यातायात नियंत्रण से संबंधित उपाय शामिल थे।

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने समिति के सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि काली पूजा के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी तथा प्रशासनिक और पुलिस टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देश दिया जाएगा कि सभी प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास सड़क मरम्मत, लाइटिंग, सफाई और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था समय पर पूरी की जाए।

समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि वे स्वयं प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का प्रत्यक्ष आकलन किया जा सके। उपायुक्त ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर वे विभिन्न पूजा स्थलों का दौरा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि काली पूजा महोत्सव शांति, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो।

बैठक में रांची महानगर काली पूजा समिति के संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव, मुख्य सलाहकार नंद किशोर सिंह चंदेल, डोरंडा काली पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया, रोहित शारदा, उमेश बर्मन, कुंदन कुमार, सर्जना चौक समिति की अध्यक्ष अर्चना मिर्धा एवं शिल्पी कुमारी, ओझा मार्केट हेसल समिति के अध्यक्ष दीपक ओझा एवं राजीव पांडे, कचहरी रोड समिति के अध्यक्ष बबलू वर्मा, मेहुल दुबे, और महानगर समिति के अजीत कुमार एवं बंटी बर्मा सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक का समापन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां प्रशासन और समिति दोनों ने यह संकल्प दोहराया कि रांची में इस वर्ष का काली पूजा महोत्सव धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगा

आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर रांची महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर रांची महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक Reviewed by PSA Live News on 8:04:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.