मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अभियान ‘महिला सशक्तिकरण’ के तहत ‘मेरा अधिकार, मेरी आवाज़’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
राँची। मारवाड़ी युवा मंच राँची दक्षिण शाखा एवं जागृति महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कन्या पाठशाला, डोरंडा में महिला सशक्तिकरण पर आधारित राष्ट्रीय अभियान ‘मेरा अधिकार, मेरी आवाज़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में समाजसेवा और युवा नेतृत्व से जुड़े भाजपा के युवा नेता तथा मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रोहित शारदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
महिला ही शक्ति, संपन्नता और ज्ञान की प्रतीक — रोहित शारदा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रोहित शारदा ने कहा —
“महिलाएं अपने आप में संपूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति हैं। उन्हें अपने अधिकारों के लिए किसी से लड़ने की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए, बल्कि उन्हें इतना सक्षम बनाना चाहिए कि अधिकार स्वयं उनके पास चलकर आएं। हमारे सनातन धर्म में विद्या की देवी माँ सरस्वती, धन की देवी माँ लक्ष्मी और शक्ति की देवी माँ दुर्गा — तीनों ही स्त्रियाँ हैं और ये सदैव देने वाली रही हैं। आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और शक्तिशाली बनना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि आज महिला शक्ति हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का लोहा मनवा रही है — शिक्षा, प्रशासन, राजनीति या उद्योग — हर जगह महिलाएँ पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
बच्चों में दिखा उत्साह, रचनात्मकता और आत्मविश्वास
कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या पाठशाला की छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया।
निबंध प्रतियोगिता में आरती तिर्की ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी जैसवाल ने द्वितीय और दीपांजलि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में मालती मुर्मू ने प्रथम, नवऋण शब्बा ने द्वितीय तथा रीभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंच और महिला शाखा के पदाधिकारियों ने दी प्रेरणादायी बातें
मंच के अध्यक्ष श्री ऋषभ रामपुरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास जगाते हैं और सामाजिक चेतना बढ़ाते हैं। उन्होंने आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया।
महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला श्रॉफ ने महिला अधिकारों और सशक्तिकरण के कानूनी एवं सामाजिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना सबसे बड़ा सशक्तिकरण है।
मंच के सचिव श्री राघव शारदा ने बच्चों के बीच टॉफियाँ वितरित कीं और उन्हें प्रोत्साहित किया, वहीं महिला जागृति शाखा की सचिव श्रीमती खुशबू शारदा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में रही गरिमा और भव्यता
इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रोहित शारदा, मंच अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, सचिव राघव शारदा, महिला शाखा अध्यक्ष प्रमिला श्रॉफ, महिला शाखा सचिव खुशबू शारदा, राजकुमार रामपुरिया, बिना शारदा, आशीष मंगल, समर्थ तयाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और कन्या पाठशाला की शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायी और ऊर्जावान रहा। छात्राओं ने “मेरा अधिकार, मेरी आवाज़” थीम पर अपने विचारों और कला के माध्यम से समाज में महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।
Reviewed by PSA Live News
on
8:15:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: