ब्लॉग खोजें

हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ेगी राँची — राज्यपाल करेंगे हरी झंडी

स्वदेशी के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाएगा ‘विकसित भारत 2047’ मैराथन : संजय सेठ


राँची।
विकसित भारत 2047 के स्वप्न को साकार करने और “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संकल्प को सशक्त रूप से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भव्य स्वदेशी मैराथन का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को मोरहाबादी मैदान, राँची में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे होगा, जिसे झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह आयोजन रक्षा राज्य मंत्री सह राँची सांसद श्री संजय सेठ के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संपन्न होगा।

स्वदेशी के संदेश के साथ दौड़ेगा झारखंड

मैराथन का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में स्वदेशी के प्रति आत्मगौरव, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।
रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा —

“यह मैराथन केवल दौड़ नहीं, बल्कि स्वदेशी के प्रति हमारे राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए राँची इस आयोजन के माध्यम से पूरे राज्य में एक नई चेतना जगाएगा। यह कार्यक्रम विकसित भारत 2047 के संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।”

कारगिल शहीद विजयंत थापर के माता-पिता रहेंगे विशेष अतिथि

इस अवसर पर कारगिल युद्ध के वीर बलिदानी कैप्टन विजयंत थापर के माता-पिता की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम में देशभक्ति, त्याग और प्रेरणा की भावना और भी प्रगाढ़ होगी।

25 हजार से अधिक लोग होंगे सहभागी

मोरहाबादी मैदान से प्रारंभ होकर यह मैराथन राँची शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मैदान में सम्पन्न होगी।
इसमें राँची के नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएँ, खेल प्रेमी, युवजन, सामाजिक संगठन, सेना एवं पुलिस बल के सदस्य सहित लगभग 25,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।
हर प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ेगा, जिससे पूरा राँची राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग जाएगा।

सांस्कृतिक झलकियाँ और राष्ट्रगौरव का संगम

मैराथन के दौरान झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विविध लोकनृत्य, जनजातीय संगीत एवं पारंपरिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएँगी।
कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति गीतों, बैंड परेड और प्रेरणादायी प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत रहेगा।

आयोजकों ने नागरिकों से की अपील

मैराथन आयोजन समिति ने राँची के सभी नागरिकों, विद्यालयों, खेल संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों से अधिकाधिक भागीदारी का अनुरोध किया है।
आयोजकों ने कहा कि —

“स्वदेशी सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद है। हमें अपने स्थानीय उत्पादों, परंपराओं और तकनीक पर गर्व करना चाहिए। यह मैराथन उसी गर्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है।”


हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ेगी राँची — राज्यपाल करेंगे हरी झंडी हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ेगी राँची — राज्यपाल करेंगे हरी झंडी Reviewed by PSA Live News on 8:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.