रांची। आज ऑड्रे हाउस में राज्य में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय कला
प्रदर्शनी का पाँचवा दिन था । आज भी कला प्रेमियों और कला के विद्यार्थियों का तांता दिन भर लगा
रहा । एक ओर जहां विभिन्न कला विधाओं के
कलाकारों ने देश भर से आई कलाकृतियों को सराहा, वहीं दूसरी ओर 100 से अधिक स्कूली
बच्चों में रंग-बिरंगी कृतियों को लेकर उत्सुकता देखने को मिली।
फ़ोकार्टोपीडिया फाउंडेशन की हमेशा से
यही पहल रही है कि आने वाली पीढ़ी को कला के प्रति जागरूक बनाए| आज आए स्कूल के बअच्छों का उत्साह
दर्शनीय और प्रशंसनीय रहा।
छह दिवसीय चलने वाली राष्ट्रीय
प्रदर्शनी का समापन 15 अक्टूबर 25 को दोपहर 3:30 बजे होगा| समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के
डीजीपी, श्री अनुराग गुप्ता जी होंगे। उनके हाथों उन सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिन्होंने फाउंडेशन द्वारा आयोजित
सोहराई और पेइटकर चित्रकला की दो दिवसीय वर्कशॉप में भाग लिया था।
Reviewed by PSA Live News
on
7:54:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: