जय-जयकारों से गुंजा मंदिर परिसर, दीपावली तक होंगे कई धार्मिक आयोजन
रांची, 14 अक्टूबर 2025 | PSA Live News ब्यूरो रिपोर्ट
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 175वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया।
“साधु संत के तुम रखवारे, असुर निकंदन राम दुलारे” के मधुर गायन और “जय बजरंग बली” के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव से गूंज उठा।
अखंड ज्योति और पूजन से हुई शुरुआत
मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजेश ढांढनिया ‘पिंटू’ ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना के सभी कार्य सम्पन्न कराए।
सुनील मोदी ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति जलाकर केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया।
उन्होंने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा की और पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या
कार्यक्रम के मुख्य पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक-ढपली की ताल पर श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और संगीतमय शैली में श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तजन भी भाव-विभोर होकर सहभागी बने।
कार्यक्रम के बीच-बीच में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” जैसे भक्तिगीतों से माहौल और भी श्रद्धामय बन गया।
महाआरती और प्रसाद वितरण
श्री सुंदरकांड पाठ और श्री हनुमान चालीसा के उपरांत महाआरती की गई। आरती के बाद सभी भक्तों को चना, फल और प्रसाद वितरित किया गया।
श्रवण ढांढनिया ने चना प्रसाद सेवा, पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा, मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा और राजेश जायसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की।
भक्तजन पूरी श्रद्धा और भक्ति में लीन होकर बजरंगबली की आराधना में मग्न दिखाई दिए।
मंदिर प्रबंधन की टीम और आयोजन समिति
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया, अशोक लड़िया, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, सुनील मोदी, हर्ष कृष्णा कुमार सहित कई अन्य श्रद्धालु एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
17 अक्टूबर को रंभा एकादशी संकीर्तन
मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को कार्तिक कृष्ण पक्ष की रंभा एकादशी के अवसर पर रात्रि 9:30 बजे से संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष भजन संध्या और भक्तिमय कार्यक्रम होंगे।
दीपावली पर होंगे कई भव्य कार्यक्रम
धनतेरस और दीपावली के अवसर पर श्री श्याम मंदिर में कई धार्मिक आयोजन प्रस्तावित हैं।
धनतेरस के दिन 175वां श्री श्याम भंडारा आयोजित किया जाएगा, वहीं 20 अक्टूबर (सोमवार) को मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं और गुरुजनों को नवीन पोशाक पहनाने, विशेष महास्नान और तिलक श्रृंगार का कार्यक्रम होगा।
श्रृंगार के बाद रजत सिंहासन पर विराजमान बाबा श्याम को कोलकाता, बेंगलुरु और रायपुर से मंगाए गए फूलों से विशेष फूलों का रंग-बिरंगा श्रृंगार किया जाएगा।
पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और सजावटों से अलंकृत किया जाएगा तथा विशेष लड्डू का प्रसाद बाबा को भोग लगाया जाएगा।
भक्तों के लिए विशेष निर्देश
दीपावली के दिन मंदिर के पट प्रातः 11:00 बजे से संध्या 5:30 बजे तक विशेष पूजा के कारण बंद रहेंगे।
5:30 बजे के बाद दर्शन सुलभ होंगे और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होगा।
भक्तजन दीपावली पर्व पर बाबा श्याम की चौखट पर दीप जलाकर अपने परिवार की मंगल कामना कर सकेंगे।
मंदिर समिति ने भक्तों से अपील की है कि वे स्नान कर शुद्धता के साथ मंदिर पधारें तथा चमड़े का बेल्ट, पर्स या रिंग आदि का प्रयोग निषेध रहेगा।
आयोजन की तैयारी जोरों पर
दीपावली आयोजन की सभी तैयारियाँ जोरों पर हैं।
श्रृंगार की तैयारी की देखरेख मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका और कोषाध्यक्ष मनोज खेतान कर रहे हैं।
महामंत्री गौरव अग्रवाल लाइटिंग और फूलों की सजावट की देखरेख में जुटे हैं, जबकि उपाध्यक्ष अशोक लड़िया विशेष प्रसाद की तैयारी संभाल रहे हैं।
दीपावली दिवस की विशेष व्यवस्था श्रवण ढांढनिया, पंकज गाड़ोदिया, विष्णु चौधरी, प्रवीण सिंघानिया, आदित्य लोहिया, रोहित अग्रवाल, श्यामसुंदर शर्मा, स्नेह पोद्दार, राजेश ढांढनिया, प्रवीण अग्रवाल और अनिल नारनौली की टीम द्वारा की जा रही है।
Reviewed by PSA Live News
on
7:54:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: