माननीय उपायुक्त ने सपरिवार किया पूजन-अर्चन, 1008 दीपों से संपन्न हुई महाआरती
रांची। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्री रामलला पूजा समिति के तत्वावधान में रांची जिला स्कूल प्रांगण में बनाए गए भव्य पूजा पंडाल ने इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया है। गुजरात के भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर की भव्य प्रतिकृति के रूप में सजे इस पंडाल में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
सुबह प्रातः 8 बजे से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो देर रात्रि से लेकर प्रातः 4 बजे तक लगातार बनी रहीं। मुख्य यजमान द्वारा प्रातः 9:25 बजे बेल-बरण की परंपरागत विधि पूरी की गई, जिसके बाद इलाहाबाद से पधारे आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ महागौरी का अष्टम पूजन सम्पन्न कराया।
सायंकाल 8 बजे का दृश्य अद्भुत और अलौकिक था, जब 1008 दीपों से महाआरती की गई। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु दीपों की जगमगाहट में माँ महागौरी की स्तुति में डूब गए। इस अवसर पर माँ को खीर का महाभोग अर्पित किया गया, जिसे बाद में भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। कार्यक्रम में पुष्पांजलि का आयोजन भी हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने माँ के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दोपहर में माननीय उपायुक्त रांची भी सपरिवार पंडाल पहुँचे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चन कर माँ का आशीर्वाद लिया। उपायुक्त ने पंडाल की भव्यता और स्वच्छता की सराहना करते हुए समिति को बधाई दी। इस अवसर पर समिति की ओर से उन्हें अंगवस्त्र एवं विष्णु भगवान की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया।
पंडाल के मुख्य द्वार पर शेषनाग पर विराजमान विष्णु भगवान का विशाल स्वरूप श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। प्रवेश द्वार पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं, जिससे भक्तों को सुगमता से दर्शन करने की सुविधा मिल रही है।
पंडाल का आंतरिक स्वरूप शीश महल की भांति नयनाभिराम दिखाई दे रहा है। माँ की प्रतिमा इतनी अद्भुत और अलौकिक प्रतीत हो रही है कि श्रद्धालु देर तक मंत्रमुग्ध होकर दर्शन करते रहे। दिन में पंडाल संगमरमर जैसी सफेद आभा लिए हुए है, वहीं रात्रि में लेज़र लाइट से सजे आठ रंगों की छटा से यह स्वरूप स्वर्गीय सौंदर्य की झलक प्रस्तुत करता है।
आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए 10 प्रकार के विभिन्न व्यंजनों के झूले और स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहाँ परिवार और मित्रगण माँ के दर्शन उपरांत स्वादिष्ट व शुद्ध व्यंजनों का आनंद उठा रहे हैं।
समिति के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने कहा कि "श्री रामलला पूजा समिति द्वारा निर्मित इस भव्य पंडाल में दर्शन कर माँ भवानी का आशीर्वाद लेने हेतु हम पूरे झारखंड के भक्तों से आग्रह करते हैं।"
भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। समिति ने बताया कि भक्तों का प्रवेश मेन रोड शहीद चौक की ओर से कराया जा रहा है, जबकि निकास का मार्ग टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ से रखा गया है। सुरक्षा और स्वच्छता के भी व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।
इस अवसर पर पूरा जिला स्कूल प्रांगण भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। दीपों की ज्योति, माँ के भव्य दरबार और लेज़र लाइट की रंगीन छटा ने भक्तों के हृदय में अलौकिक शांति और भक्ति का संचार किया।

कोई टिप्पणी नहीं: