ब्लॉग खोजें

21 नवम्बर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

21.11.25 से 15.12.25 तक जिला के सभी 305 पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड में आयोजित किये जायेंगे शिविर


रांची। दिनांक 21.11.25 से पूरे राज्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। रांची जिला में भी दिनांक 21.11.25 से 15.12.25 तक सभी 305 पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से की जायेगी। 


शिविर आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिये। 


कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री  द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। उन्होंने जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने एवं योजनाओं से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत कराने का निदेश भी भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। 


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित करना प्राथमिकता है।


जिलेवासियों से अपील

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने रांचीवासियों से अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु शिविर में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक या पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज लेकर जायें ताकि प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके। उन्होंने आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों को हर दिन अपने-अपने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निदेश दिये हैं।


दिनांक 21.11.2025 को निम्न पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन 

चतरा पंचायत, अनगड़ा

खुखरा पंचायत, बेड़ो

कांची पंचायत, बुण्डू

छापर पंचायत, बुढ़मू

पण्डरी पंचायत, चान्हो

गड़गांव पंचायत, ईटकी

उरुगुटू एवं उपरकोनकी पंचायत, कांके

हुल्सु पंचायत, लापुंग

बंझीला पंचायत, माण्डर

नारो पंचायत, नगड़ी

हरदाग पंचायत, नामकुम

जयडीहा पंचायत, ओरमांझी

राहे पंचायत, राहे

तारुप पंचायत, रातू

हलमाद पंचायत, सिल्ली

बारेन्दा पंचायत, सोनाहातू

अमलेशा पंचायत, तमाड़

वार्ड-1, सीएमपीडीआई स्कूल के सामने मार्केट के समीप

वार्ड-2, एदलहातू जोगो पहाड़


दिनांक 22.11.2025 को निम्न पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन

बोंगईबेड़ा पंचायत, अनगड़ा

डोरण्डा पंचायत, बेड़ो

मुरुपीरी पंचायत, बुढ़मू

बलसोकरा पंचायत, चान्हो

काटमकुली पंचायत, कांके

मालसृंग पंचायत, कांके

देवरी पंचायत, नगड़ी

सोदाग पंचायत, नामकुम

बारीडीह पंचायत, ओरमांझी

बानापीड़ी पंचायत, रातू

हाकेदाग पंचायत, सिल्ली

आराहंगा पंचायत, तमाड़

रड़गांव पंचायत, तमाड़

वार्ड-3, मोरहाबादी एमटीएस

वार्ड-4 मंडाटांड़, मोरहाबादी।

21 नवम्बर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत  21 नवम्बर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत Reviewed by PSA Live News on 7:22:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.