ब्लॉग खोजें

आईसीएआर-आईआईएबी ने देश के साथ मिलकर 21वीं पीएम-किसान किस्त का अवलोकन किया



रांची। 
आईसीएआर–भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (ICAR-IIAB), रांची ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीएआर-आईआईएबी के निदेशक डॉ. सुजय रक्षित ने की। इस अवसर पर डॉ. वी. पी. भदाना, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), डॉ. के. के. कृष्णानी, संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) तथा श्री रितेश उरांव, पूर्व मुखिया, गढ़खातांगा पंचायत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यह घोषित किया गया कि लगभग 9 करोड़ किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से ₹18,000 करोड़ की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है। इस किस्त के साथ, पीएम-किसान के अंतर्गत कुल वितरण ₹3.70 लाख करोड़ से अधिक हो गया है, जिससे देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिला है। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र भी आयोजित किए गए। डॉ. जयंता लेक ने तिलहन और दलहन खेती को अपनाने की बढ़ती आवश्यकता पर चर्चा की। वहीं, डॉ. कार्तिक शर्मा ने जैविक और प्राकृतिक खेती के महत्व के साथ-साथ सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस बीच, डॉ. खेळाराम सोरेन ने सतत विकास और कृषि के लिए जल संरक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया। कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में डिजिटल प्रणालियों की भूमिका पर भी बल दिया गया। आधार आधारित ई-केवाईसी, डिजिटाइज्ड भू-अभिलेख और पीएम-किसान पोर्टल जैसे प्रमुख डिजिटल साधनों के लाभार्थियों के सटीक सत्यापन और वित्तीय सहायता के समय पर वितरण में योगदान पर चर्चा की गई। किसान-ईमित्र एआई चैटबॉट और पीएम-किसान मोबाइल एप्लिकेशन जैसी डिजिटल सेवाओं को किसानों के लिए वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने, शिकायतें दर्ज करने और योजना से संबंधित सेवाओं से अपडेट रहने के उपयोगी साधन के रूप में रेखांकित किया गया। प्रतिभागियों ने कृषि सहायता तंत्र को आधुनिक बनाने के लिए सरकार के सतत प्रयासों की सराहना की और किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म और सतत कृषि पद्धतियों के व्यापक उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन किसानों और आईसीएआर-आईआईएबी अधिकारियों के बीच संवाद के साथ हुआ, जिसने किसान समुदाय में जागरूकता और सहभागिता को मजबूत करने में ऐसे आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुजय कडेमनी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।


आईसीएआर-आईआईएबी ने देश के साथ मिलकर 21वीं पीएम-किसान किस्त का अवलोकन किया आईसीएआर-आईआईएबी ने देश के साथ मिलकर 21वीं पीएम-किसान किस्त का अवलोकन किया Reviewed by PSA Live News on 7:16:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.