प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
रांची। 25वां झारखंड राज्य स्थापना वर्षगांठ कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण पर जिसको लेकर आज दिनांक -13 नवंबर 2025 को प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल ने राज्य स्थापना दिवस के मुख्य आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल झारखंड की गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक होगा, बल्कि राज्य की विकास यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर भी प्रकाश डालेगी। इसे भव्य, भव्यतम एवं अविस्मरणीय बनाने के स्पष्ट उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने सभी तैयारियों की क्रमवार एवं सूक्ष्म समीक्षा की। इस दौरान संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें समयबद्धता, गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मौलिकता तथा आमजन की सुविधा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।
इस वर्ष 2025 को राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास , उद्घाटन किया जाएगा । वे आज मोरहाबादी मैदान में 15 एवं 16 नवंबर को राज्य स्थापन दिवस के अवसर पर होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों का जाएजा ले रही थीं।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर व्यवस्था को परिपूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए
श्रीमती वंदना दादेल ने समारोह से जुड़े सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियाँ समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएँ। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा, दक्षता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने निर्देश दिया गया है।
श्रीमती दादेल ने मुख्य मंच के निर्माण, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी, प्रवेश-निकास द्वार, स्वागत कक्ष, मीडिया सेंटर, चिकित्सा सुविधा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएँ उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों।
यह आयोजन जनता के लिए एक स्मरणीय और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बन रहें प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव वाणिज्य कर श्री अमिताभ कौशल , कल्याण सचिव श्री कृपानंद झा ,आईजी द. छो. श्री मनोज कौशिक, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी, विशेष सचिव सह निदेशक आईपीआरडी श्री राजीव लोचन बख्शी ,उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण एवं ट्रैफिक, सहित रांची जिला प्रशासन के अन्य सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
8:47:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: