ब्लॉग खोजें

आरपीएफ जवान की सतर्कता से रांची रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से गिरने वाली महिला की बची जान


 रांची: राजधानी रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के सतर्क जवान ने चलती ट्रेन से गिरती महिला यात्री की जान बचा ली। जवान की सूझबूझ और फुर्ती ने न केवल एक अनहोनी को रोक दिया, बल्कि मानवीय सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण भी पेश किया।

घटना सोमवार रात करीब 9:10 बजे की है, जब प्लेटफॉर्म नंबर 3 से ट्रेन संख्या 18086 खड़गपुर मेमू रवाना हो रही थी। उसी समय एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठी और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर गिरने ही वाली थी कि तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल संजय भगत ने तुरंत हरकत में आते हुए महिला को पकड़कर बाहर खींच लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच गई और किसी गंभीर हादसे से स्थिति को टाल दिया गया।

महिला की पहचान आशा कुमारी, पति का नाम सुनील उरांव (निवासी – अकाशी थाना, भंडरा, जिला लोहरदगा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लोहरदगा जाने के लिए रांची आई थी, लेकिन गलती से खड़गपुर मेमू ट्रेन में सवार हो गई। जब ट्रेन चलने लगी और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की — इसी दौरान यह हादसा हुआ।

घटना के बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों और अन्य यात्रियों ने भी कांस्टेबल संजय भगत की सतर्कता और बहादुरी की सराहना की। उन्होंने न केवल फौरन महिला को सुरक्षित निकाला, बल्कि उसे शांत कराया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की।

इस घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने जवान संजय भगत की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कर्मी रेलवे की शान हैं। यात्रियों की सुरक्षा में तैनात जवानों की यही तत्परता किसी भी आपदा को टाल सकती है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन से कभी भी चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।

रांची स्टेशन पर हुई इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि ड्यूटी के दौरान सतर्कता और जिम्मेदारी कितनी बड़ी जिंदगियाँ बचा सकती है। आरपीएफ कांस्टेबल संजय भगत का यह साहसिक कदम न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

आरपीएफ जवान की सतर्कता से रांची रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से गिरने वाली महिला की बची जान आरपीएफ जवान की सतर्कता से रांची रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से गिरने वाली महिला की बची जान Reviewed by PSA Live News on 5:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.