ब्लॉग खोजें

डिप्टी पाड़ा आवासीय समिति का गठन : मुरारी लाल गुप्ता अध्यक्ष और अशोक साबू बने सचिव


राँची।
डिप्टी पाड़ा कचहरी रोड क्षेत्र के निवासियों ने एक बैठक कर डिप्टी पाड़ा आवासीय समिति का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से मुरारी लाल गुप्ता को अध्यक्ष, नंद किशोर पाटोदिया को उपाध्यक्ष, अशोक साबू को सचिव तथा कमलेश संचेती को कोषाध्यक्ष चुना गया। सिद्धनाथ तिवारी,रवि प्रकाश रौनक,समीर मिश्रा,आयुष साबू,मनीष कुमार,दिनेश कुमार गुप्ता,अमृतांशु कुमार,धीरेन्द्र अग्रवाल,मनीष बागला को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है ।

बैठक के दौरान क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। समिति सदस्य कमलेश संचेती ने बताया कि डिप्टी पाड़ा की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे विशेषकर बरसात के मौसम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीं अशोक साबू ने कहा कि रात के समय गली पूरी तरह अंधकार में डूबी रहती है, क्योंकि स्ट्रीट लाइटों की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि इसी इलाके में मंत्री हफीजुल अंसारी, विधायक सी. पी. सिंह, कोतवाली एवं सदर डीएसपी सहित कई जनप्रतिनिधियों के आवास स्थित हैं, फिर भी क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रहती है, परंतु इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। विधायक सी. पी. सिंह को इस संबंध में पूर्व में कई बार पत्राचार किया जा चुका है।

समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही नगर निगम प्रशासक एवं राज्यसभा सांसद महुवा मांझी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएगा। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

डिप्टी पाड़ा आवासीय समिति का गठन : मुरारी लाल गुप्ता अध्यक्ष और अशोक साबू बने सचिव डिप्टी पाड़ा आवासीय समिति का गठन : मुरारी लाल गुप्ता अध्यक्ष और अशोक साबू बने सचिव Reviewed by PSA Live News on 8:35:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.