गिरिडीह में साइबर ठग गिरफ़्तार: आंगनबाड़ी अधिकारी बन गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ का झांसा देकर ठगते थे पैसे
गिरिडीह। जिले के साइबर अपराधियों पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना की राशि दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शंकर वर्मा और धनुषधारी वर्मा के रूप में की गई है। दोनों आरोपी गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए हैं।
डीएसपी खान ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे आंगनबाड़ी अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बनकर गर्भवती महिलाओं से संपर्क करते थे। वे उन्हें यह विश्वास दिलाते थे कि मातृत्व लाभ योजना के तहत ₹5,000 से ₹10,000 तक की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके बाद वे बैंक खाता, एटीएम या ओटीपी नंबर हासिल कर उनकी रकम निकाल लेते थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली पर्यटक स्थल के पास शहरपुरा जंगल में कुछ लोग साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी न सिर्फ गिरिडीह जिले में बल्कि पड़ोसी जिलों जैसे देवघर, कोडरमा और जामताड़ा के लोगों को भी ठगी का शिकार बना चुके हैं। ये लोग सोशल मीडिया और मोबाइल कॉल के ज़रिए शिकार खोजते थे, फिर सरकारी योजना के नाम पर भरोसा जीतकर बैंक डिटेल्स हासिल करते थे।
डीएसपी खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन से कई बैंकों के खातों की जानकारी, लेन-देन के रिकॉर्ड और फर्जी आईडी कार्ड भी मिले हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क में शामिल अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
उन्होंने कहा, “साइबर अपराधी अब सरकारी योजनाओं का नाम लेकर भोले-भाले लोगों को ठगने की नई तरकीबें अपना रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति यदि सरकारी योजना के नाम पर पैसे या ओटीपी मांगे तो तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें।”
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी, एटीएम नंबर या ओटीपी साझा न करें। साइबर सेल ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे ठगों के खिलाफ और भी अभियान चलाए जाएंगे ताकि जिले में साइबर अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
Reviewed by PSA Live News
on
10:11:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: