ब्लॉग खोजें

राँची में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की स्मृति में विश्व दिवस कार्यक्रम सम्पन्न, राजयोग, संवेदना और सड़क सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने रखे विचार




राँची। 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र चौधरी बगान, हरमू रोड, राँची में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की याद में विश्व दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह कुलपति राँची विश्वविद्यालय तथा झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कहा कि यह पवित्र दिन दुर्घटनाओं के विनाशकारी परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित करने इन त्रासदियों की भारी कीमत को उजागर करने और उन्हें रोकने के लिए उठाये जा सकने वाले महत्वपूर्ण उपायों पर जोर देने का एक अवसर है । यह एकजुटता, स्मरण और चिंतन का दिन है–सड़कों पर जान गंवाने वालों सभी लोगों व उनके परिवारों की निरंतर पीड़ांतंत्र को समर्पित एक दिन। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति रही है। यह सारा विश्व एक परिवार है। सड़क हादसे में किसी की जान जाती है तो हमारे विश्व परिवार का एक सदस्य चला जाता है या निःशक्त हो जाता है। इसलिए हमारी एक दूसरे के प्रति संवेदना, सद्भावना होगी तभी हम एक दूसरे की सुरक्षा कर पायेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित जोसेफ कुजूर निदेशक जेवियर समाज सेवा संस्थान (X.I.S.S.) ने कहा कि  विश्व स्मृति दिवस उनके द्रद को समझने उनके प्रति एकजुटता दिखाने और संबंधित अधिकारियों से हमारी सड़क को सुरक्षित बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाने का अवसर प्रदान करता है । बढ़ती दुर्घटनाओं के बावजूद इस दिन को व्यापक मान्यता नहीं मिली है और न ही अंतरनिहित मुददों को हल करने या शोक संतप्त लोगों सहायता प्रदान करने के लिए कोई संगठित प्रयास किया जाता है । राजयोग के सकाश प्रवाह द्वारा हम उन आत्माओं को आत्मिक शांति एवं शक्ति का दान दे सकते हैं। सकाश के निरंतर अभ्यास से हमारा मन सुमन बन जाता है जिससे इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी।

सुरेश चंद्र अग्रवाल, झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ने बताया कि वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एवं कौन-कौन सी आदतें छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित संयमित ड्राइविंग केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि मानसिक स्थिरता और सजगता की भी मांग करती है।

गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व महाप्रबंधक सी०एम०पी०डी०आई० ने कहा कि राजयोग का नियमित अभ्यास हमारी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाता है जिससे वाहन चलाते समय निर्णय क्षमता बेहतर होती है और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।

इस अवसर पर उपस्थित वसंत कुमार मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आज के समय की आवश्यकता है और ब्रह्माकुमारी का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है ।

कार्यक्रम में उपस्थित शिव शंकर साबू, माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आध्यात्मिक शक्तियों से संपन्न होकर ही किसी आत्मा को मानसिक संबल दे सकते हैं।

केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक जीवन मूल्यवान है, प्रत्येक जीवन का एक दैवी प्रयोजन है। इसी प्रकार प्रत्येक परिवार की भी अपनी एक यात्रा है, जिसमें सपने आकांक्षाएं, परिश्रम, रिश्ते, खुशियों भरी उड़ाने और शिक्षाओं पूर्ण चुनोतियाँ .... यदि अचानक इस यात्रा में ब्रेक लग जाये .... परिवार के किसी सदस्य की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाये तो उस सुंदर व्यक्तित्व से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए इस वास्तविकता को स्वीकार करना बहुत ही कठिन होता है। सड़क दुर्घटना आज एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के लिए क्रियाशील प्रयासों के साथ-साथ मानव चेतना को भी जागरूक और सशक्त करने की आवश्यकता है। जागरूकता से यहाँ तात्पर्य मन की स्थिति से है। मन को स्थिर रखने में राजयोग का अभ्यास सहायक है।

कार्यक्रम में विशेष कमेट्री द्वारा योग की गहन अनुभूति कराई गई। सभी ने सड़क दुर्घटना के मृतकों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी तथा दुर्घटना पीड़ितों को मानसिक संबल देने एवं इस पीड़ा से मुक्त होने के लिए प्रार्थना की गई। अंत में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में चिंतामणि साह, शिव कुमार प्रसाद, अशोक झा, इन्दिरा सावू तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि ब्रह्माकुमारी केन्द्र में ज्ञान प्रकाश हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः ७ बजे से १० बजे तथा संध्या ४ से ६.३० बजे तक दिया जाता है।

राँची में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की स्मृति में विश्व दिवस कार्यक्रम सम्पन्न, राजयोग, संवेदना और सड़क सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने रखे विचार राँची में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की स्मृति में विश्व दिवस कार्यक्रम सम्पन्न, राजयोग, संवेदना और सड़क सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने रखे विचार Reviewed by PSA Live News on 7:31:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.