हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । भारत विकास परिषद गायत्री शाखा बरवाला और विवेकानन्द शाखा बरवाला के दायित्वधारी व ऊर्जावान व कर्मठ सदस्य गण की एक सामुहिक बैठक ब्राह्मण धर्मशाला टोहाना रोड बरवाला मे हुई। शाखा के प्रमुख संरक्षक साधु राम जाखड़ की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इस अवसर पर केन्द्रिय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल की उपस्थित मुख्यवक्ता के रूप में रही। हरियाणा पश्चिम प्रांत के सेवा गतिविधि संयोजक राम निवास वर्मा ने मंच संचालन किया एवं उनका मार्गदर्शन सभी उपस्थित जनों को प्राप्त हुआ। विक्रांत खडेलवाल का बरवाला प्रवास बहुत सादगी एवं सम्यता से सम्पन्न हुआ । बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर फूल एवं दीप प्रज्वलित करके सामुहिक वंदन के साथ विधिपूर्वक शुभारंभ हुआ ।साधुराम जाखड गायत्री शाखा के मुख्य संरक्षक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी और गायत्री शाखा के अध्यक्ष पवन शर्मा ने शॉल पहनाकर स्वागत किया । परिषद परिवार के सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभाव ऊर्जा और सेवा संस्कार, संगठन एवं विस्तार प्रेरक एवं दिशादाई भाव के उद्धोबन व उत्साह से पूरा हॉल ओतप्रोत हो उठा ।मनुष्य के सदाचारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न स्रोत पर विचार प्रकट किए । जिससे शाखा सदस्यों में एक हर्षोउलास सादगी तथा बहुत ही उत्तम भाव पैदा हुए । विवेकानन्द शाखा की सचिव कु आशा चुघ ने शाखा की रिपोर्ट गतिविधियो एव उद्दश्यो का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर साधुराम जाखड गायत्री शाखा के मुख्य संरक्षक, प्रान्तिय सेवा गतिविधि संयोजक रामनिवास वर्मा ,गायत्री शाखा के अध्यक्ष पवन शर्मा,विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, वीरभान मिढ़ा पूर्व अध्यक्ष विवेकानन्द शाखा बरवाला, शिवकुमार कौशिक पूर्व अध्यक्ष गायत्री शाखा,सचिव कु आशा चुघ विवेकानन्द शाखा, सचिव राजेन्द्र भट्ट गायत्री शाखा ,महिला सहभागिता गुंजन गोयल गायत्री शाखा , मुदगिल पूर्व अध्यक्ष गायत्री शाखा, सुनिता पठनेजा, हर्षा पठनेजा, देव शर्मा , राजबीर वर्मा ,जिले सिंह शेखावत, देवराज असीजा पर्यावरण सयोजक,राजेश सलूजा संपर्क सयोजक ,सोनू चोपड़ा, मन्जू सोनी , मंजू सरदाना,श्यामसुन्दर चुघ,जिले सिंह जागड़ा, जिले सिंह जाखड़, रीकू गर्ग आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।आज विक्रांत खडेलवाल का प्रवास अंत्यन्त सार्थक प्रेरणातमक समरणीय सिद्ध हुआ और परिषद परिवारो को नई दिशा नई उर्जा और एक मजबूत सगठानात्मक शक्ति प्रदान कर गया । बैठक का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
बरवाला स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में भाविप विवेकानंद शाखा एवं गायत्री शाखा की आयोजित हुई सामूहिक बैठक
Reviewed by PSA Live News
on
11:31:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:31:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: