रांची। कल से उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम राँची में भारत एवं नेपाल के बीच दिव्यांगजनों का 03 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच सीरिज- चैंपियन स्पिरिट कप का आगाज होगा। भारतीय दल में राँची के विजय कुमार महतो और चन्दन लोहरा और साहिबगंज के शौकत अली शामिल हैं। भारतीय दल के कप्तान बंगाल के सूव्रो जोरदर हैं, जिनका घुठने से नीचे दोनों पैर कृत्रिम है।
विदित हो कि सीरीज का आयोजन दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त झारखण्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन एवं राउंड टेबल इंडिया द्वारा झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखण्ड सरकार, एनटीपीसी, एच.पी, सीएमपीडीआई, मेघा दूध, झारखण्ड विकलांग जन फोरम, लीड्स, सेवा सदन कोडरमा, झारक्राफ्ट, पी.एन.बी बैंक, आशा, मिशन ब्लू फाउंडेशन, मंगलम सोसाइटी सहित अन्य स्थानीय स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सभी मैच प्रातः 11.00 बजे प्रारंभ होगा। इसमें प्रवेश निशुल्क है।
डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने राँची वासियों को ज्यादा से ज्यादा आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी को कम से कम एक बार दिव्यांगजन क्रिकेट अवश्य देखना चाहिए। इसमें रोमांच नियमित क्रिकेट से कम नहीं होता है।
भारत-नेपाल दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट सीरीज कल से, राँची के दो खिलाड़ी भारतीय दल में
Reviewed by PSA Live News
on
7:24:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
7:24:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: