ब्लॉग खोजें

पहले भारत–नेपाल दिव्यांगजन टी-20 में भारत की 88 रनों से शानदार जीत

चैंपियन स्पिरिट कप का भव्य आगाज, सौरभ तिवारी ने किया उद्घाटन, साजिद तंबोली बने मैन ऑफ द मैच



रांची। 
भारत और नेपाल के बीच दिव्यांगजनों की तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज “चैंपियन स्पिरिट कप” का आगाज भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की शानदार जीत के साथ हुआ। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने नेपाल को 88 रनों से पराजित कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

यह ऐतिहासिक मुकाबला रांची के अनगड़ा स्थित उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर के अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सीरीज का आयोजन झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से किया गया है।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने किया उद्घाटन

मैच का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएसीए) के सचिव सौरभ तिवारी ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा, जज्बा और समर्पण प्रेरणादायी है।
उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों को खेलते देखना मेरे लिए एक रोमांचक और भावनात्मक अनुभव है। यह मैच साबित करता है कि प्रतिभा किसी शारीरिक सीमा की मोहताज नहीं होती।”
सौरभ तिवारी ने भारत और नेपाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ. शिव प्रताप वर्मा, सीओई डॉ. विनय सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज तनीजर मुंडा उपस्थित रहे।
इसके अलावा दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के सचिव हारून रशीद, अध्यक्ष मुकेश कंचन, उपाध्यक्ष राहुल मेहता, झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव सरिता सिंह, राउंड टेबल इंडिया रांची चैप्टर के अध्यक्ष आकाश खोसला, जगदीश सिंह ‘जग्गू’, तनुश्री सरकार सहित टेंडर हार्ट विद्यालय और सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल की टीमें भी समारोह में मौजूद रहीं।

भारतीय कप्तान सूव्रो जोरदार की शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टीम के कप्तान सूव्रो जोरदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 54 रन बनाए। उनके अलावा राहुल शर्मा ने 30 रन, सैयद शाह अजीज और आकिब मलिक ने 25-25 रनों का अहम योगदान दिया।
नेपाल की ओर से दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

नेपाल की टीम 77 रन पर सिमटी

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत की ओर से साजिद तंबोली और जितेंद्र बाग ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए साजिद तंबोली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

अंपायर, स्कोरर और कमेंटेटर का अहम योगदान

मैच के दौरान अंपायर की भूमिका नागेंद्र सिंह राजपूत और अंकित ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी राशिद अली ने संभाली। कमेंट्री से मैच को जीवंत बनाने का कार्य मोबीन खान ने किया।

आयोजन को मिला कई संस्थाओं का सहयोग

इस सफल आयोजन में झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन और राउंड टेबल इंडिया के साथ-साथ झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड सरकार, एनटीपीसी, एचपी, सीएमपीडीआई, मेघा दूध, झारखंड विकलांग जन फोरम, लीड्स, सेवा सदन कोडरमा, झारक्राफ्ट, पीएनबी बैंक, आशा, मिशन ब्लू फाउंडेशन, लोक मंगलम सोसाइटी, टेंडर हार्ट स्कूल, धुनकी सहित कई सामाजिक और औद्योगिक संस्थाओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

खेल और समावेशन का सशक्त संदेश

इस अवसर पर जेडीसीए के उपाध्यक्ष पतरस तिर्की, अनुराधा मुंडा, पीयूष सरावगी, आदित्य, नीतीश जायसवाल, अर्पित जैन, अरिहंत सेठी, मोहित पोद्दार, गौरव अग्रवाल, बिपिन मुंडा, समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, प्रियंका घोष, मुकेश कुमार, पवन लकड़ा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाया।

यह मुकाबला न केवल खेल भावना का उदाहरण बना, बल्कि दिव्यांगजनों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का सशक्त संदेश भी देश-दुनिया तक पहुंचाने में सफल रहा।

पहले भारत–नेपाल दिव्यांगजन टी-20 में भारत की 88 रनों से शानदार जीत पहले भारत–नेपाल दिव्यांगजन टी-20 में भारत की 88 रनों से शानदार जीत Reviewed by PSA Live News on 9:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.