प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी बने केंद्रीय सूचना आयुक्त, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी बधाई
कहा—पारदर्शिता और सुचिता को मिलेगा नया आयाम
रांची। प्रभात खबर के प्रधान संपादक श्री आशुतोष चतुर्वेदी को केंद्रीय सूचना आयुक्त नियुक्त किए जाने पर रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस नियुक्ति को लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री चतुर्वेदी के लंबे, निष्पक्ष और मूल्यनिष्ठ अनुभव का सीधा लाभ अब शासन-प्रशासन और सूचना तंत्र को मिलेगा।
रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि श्री आशुतोष चतुर्वेदी का व्यक्तित्व सुचिता, पारदर्शिता और सरलता का प्रतीक रहा है। पत्रकारिता में रहते हुए उन्होंने जनहित, सत्य और जवाबदेही को हमेशा प्राथमिकता दी। ऐसे में केंद्रीय सूचना आयोग जैसी संवैधानिक संस्था में उनकी भूमिका से व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वसनीयता और सुदृढ़ होगी।
श्री सेठ ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री चतुर्वेदी अपने अनुभव और दूरदर्शिता से सूचना के अधिकार कानून की मूल भावना—जनता को सशक्त बनाने—को और मजबूती प्रदान करेंगे। उनके मार्गदर्शन में केंद्रीय सूचना आयोग की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, संवेदनशील और नागरिकों के प्रति उत्तरदायी बनेगी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सूचना की पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है और एक अनुभवी पत्रकार का इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होना व्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है। रक्षा राज्य मंत्री ने केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में श्री आशुतोष चतुर्वेदी के सफल, प्रभावशाली और जनहितकारी कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि यह नियुक्ति न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।
Reviewed by PSA Live News
on
9:43:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: