ब्लॉग खोजें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली राज्यभर के उप निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर तैयारियाँ तेज, पुरानी सूची अब सर्चेबल फॉर्मेट में उपलब्ध


रांची।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री के. रवि कुमार ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन से ऑनलाइन माध्यम से राज्यभर के सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों, एचडीएम और कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (Intensive Revision) को लेकर पूरी तैयारी, मैपिंग कार्य, निरीक्षण तंत्र तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन पर विशेष चर्चा की गई।

अन्य राज्यों में नाम वाले मतदाता स्वयं करें सहयोग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम विगत गहन पुनरीक्षण के दौरान झारखंड की मतदाता सूची में नहीं था लेकिन वे अन्य राज्य की मतदाता सूची में पंजीकृत थे, वे अपना नाम संबंधित राज्य की पुरानी (SIR) मतदाता सूची से खोजकर अपने बीएलओ से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि—

  • विगत गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची
    भारत निर्वाचन आयोग (ECI)
    एवं
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड
    की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी तरह सर्चेबल फॉर्मेट में उपलब्ध है।

  • मतदाता आवश्यकता पड़ने पर 1905 टोल फ्री हेल्पलाइन (1950) पर कॉल कर अपने अथवा परिजनों का विवरण खोजने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बीएलओ ऐप में मैपिंग कार्य तेज, अन्य राज्यों से आए मतदाताओं के लिए मैनुअल रजिस्टर अनिवार्य

श्री रवि कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि—

  • वर्तमान मतदाता सूची की विगत सूची से मैपिंग का कार्य तेजी से किया जाए।
  • यह मैपिंग बीएलओ ऐप में दर्ज की जा रही है, जिससे पुनरीक्षण के दौरान गलतियों की संभावना कम होगी।
  • जिन मतदाताओं का नाम पहले किसी अन्य राज्य में था, उनकी मैपिंग का विवरण अलग से मैनुअल रजिस्टर मेंटेन कर संग्रहित किया जाए ताकि पुनरीक्षण के दौरान आसानी हो और कोई योग्य मतदाता वंचित न रह जाए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि “गहन पुनरीक्षण के दौरान एक भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। यह सभी पदाधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”

पैरेंटल मैपिंग, ASD सूची और निरीक्षण प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • पैरेंटल मैपिंग,
  • ए.एस.डी (Absentees, Shifting & Deceased) सूची,
  • तथा
  • ECI के बहु-स्तरीय निरीक्षण दिशानिर्देश

का अक्षरशः पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि आयोग ने हर स्तर पर कार्यों के निरीक्षण का ढांचा तैयार किया है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से दिया गया विस्तृत प्रशिक्षण

बैठक के दौरान श्री रवि कुमार ने विगत SIR से वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
उन्होंने—

  • मैपिंग की शुद्धता,
  • स्थल निरीक्षण की अनिवार्यता,
  • दस्तावेजों के सुरक्षित संधारण,
  • और तकनीकी प्रक्रिया में आने वाली सामान्य त्रुटियों

के बारे में अधिकारियों को विस्तार से प्रशिक्षित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार,
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज कुमार ठाकुर, श्रीमती प्रियंका सिंह,
अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित राज्यभर के सभी जिले ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली राज्यभर के उप निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली राज्यभर के उप निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक Reviewed by PSA Live News on 7:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.