ब्लॉग खोजें

रांची में सनसनी: न्यायाधीश का मोबाइल चोरी, कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से 2.88 लाख उड़ाए


रांची :
राजधानी रांची में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खूंटी जिले में पदस्थापित एक न्यायाधीश के मोबाइल फोन की चोरी के बाद उनके बैंक खाते से करीब 2 लाख 88 हजार रुपये उड़ा लिए गए। मामले ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाया है, बल्कि डिजिटल फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।

सेक्टर-2 बाजार में चोरी, कुछ ही मिनटों में खाते से साफ रकम

सूत्रों के अनुसार, न्यायाधीश रविवार शाम रांची के सेक्टर-2 बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। मोबाइल गायब होने का एहसास होते ही उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन तब तक अपराधी मोबाइल ले जा चुके थे।

मोबाइल चोरी होने के कुछ ही मिनटों बाद अपराधियों ने उसमें मौजूद बैंकिंग ऐप्स और डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए दो बार ट्रांजेक्शन कर कुल ₹2,88,000 निकाल लिए। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने मोबाइल अनलॉक करने के बाद तुरंत फ्रॉड ट्रांजेक्शन को अंजाम दिया, या फिर उन्हें पहले से किसी तरह पासवर्ड या ओटीपी तक पहुँच मिल चुकी थी।

जगन्नाथपुर थाना में FIR, पुलिस टीम सक्रिय

घटना की जानकारी होते ही न्यायाधीश ने तुरंत रांची के जगन्नाथपुर थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी — दोनों मामलों में त्वरित जांच शुरू कर दी है।

न्यायाधीश का आवास रांची के सेल सिटी इलाके में स्थित है, जिससे यह भी आशंका उठ रही है कि आरोपी उन्हें किसी तरह फॉलो कर रहे थे या उनकी गतिविधियों की पहले से जानकारी रख रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, साइबर सेल भी जुड़ा

पुलिस ने सेक्टर-2 बाजार और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही साइबर सेल को भी इस ठगी की जांच में लगाया गया है, ताकि ट्रांजेक्शन के रास्ते का पता लगाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड में अक्सर रकम तुरंत कई खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है, इसलिए समय की अहम भूमिका होती है। फिलहाल ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी ने किस माध्यम से बैंक खाते तक पहुंच बनाई।

बढ़ते साइबर अपराध पर उठे सवाल

राजधानी में इस तरह उच्च पदस्थ अधिकारी — वह भी न्यायाधीश — को निशाना बनाए जाने के बाद शहर में सुरक्षा और साइबर सतर्कता को लेकर बहस फिर तेज हो गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, मोबाइल चोरी के बाद अक्सर चोर तुरंत डिजिटल ऐप्स में घुसने की कोशिश करते हैं और पीड़ित के रिएक्ट करने से पहले मोटी रकम निकाल लेते हैं।

पुलिस को बड़ी चुनौती — चोर और नेटवर्क दोनों की तलाश

यह मामला सिर्फ मोबाइल चोरी नहीं रहा; इसमें संगठित साइबर क्राइम की आशंका प्रबल है। पुलिस को अब यह पता लगाना है कि यह घटना स्थानीय चैन का हिस्सा है या किसी बड़े गिरोह की करतूत।

रांची में सनसनी: न्यायाधीश का मोबाइल चोरी, कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से 2.88 लाख उड़ाए रांची में सनसनी: न्यायाधीश का मोबाइल चोरी, कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से 2.88 लाख उड़ाए Reviewed by PSA Live News on 10:07:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.