रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय झारखंड प्रवास के तहत कल शाम राजधानी रांची पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी समेत पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रांची शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था की कमान राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हाथों में सौंपी गई है। सुरक्षा घेराबंदी में राज्य के 14 आईपीएस अधिकारी और 75 डीएसपी स्तर के अधिकारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), विशेष सशस्त्र बल और विशेष सुरक्षा दस्ते को भी अलग-अलग स्थानों पर मुस्तैद किया गया है।
राष्ट्रपति के आगमन से पहले उनके आवासीय स्थलों, कार्यक्रम स्थलों, आवागमन मार्गों और हवाई अड्डे से लेकर राजभवन तक के पूरे रूट की गहन जांच की गई है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और होटलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के दौरान निर्धारित सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। राष्ट्रपति के झारखंड प्रवास के दौरान विभिन्न आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है, जिसे लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राजधानी रांची में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में काम कर रही है।
Reviewed by PSA Live News
on
5:30:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: