ब्लॉग खोजें

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 915वाँ खिचड़ी भंडारा, 1442 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद

 


रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में शनिवार, 24 जनवरी को 915वें खिचड़ी महाप्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपरा के अनुरूप संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर कुल 1442 श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्रीवेंकटेश्वर का महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

भंडारे से पूर्व मंदिर प्रांगण में वैदिक रीति से भगवान पद्मावती वल्लभ रसिक श्रीवेंकटेश्वर का सुप्रभातम्, मंगलाशासनम् और करावलंबम् स्तोत्र का पाठ किया गया। इसके उपरांत षोडशोपचार विधि से तिरूवाराधन सम्पन्न हुआ। अर्चकों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच भगवान के दिव्य विग्रह की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी।

सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं। भक्तों ने विधिवत प्रदक्षिणा कर गरुड़ स्तंभ के समीप बलिपीठम् के समक्ष दंडवत प्रणाम किया। श्रद्धालुओं ने तुलसीदल और पुष्पों से भगवान श्रीवेंकटेश्वर की अर्चना तथा कुंकुम से महारानी श्रीमहालक्ष्मी जी की पूजा कर अपने-अपने अभीष्ट मनोरथों की सिद्धि हेतु मंगल कामना की।

इस अवसर पर उपनिषदों, देशिक स्तोत्राणि तथा वेदोक्त ऋचाओं द्वारा भगवान की स्तुति की गई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत हो गया।

आज का खिचड़ी महाप्रसाद भंडारा रांची निवासी श्री रजत चावला एवं धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा चावला की ओर से निवेदित किया गया। अनुष्ठानिक प्रक्रिया को मंदिर के अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम एवं श्री गोपेश आचार्य ने विधिवत सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में सर्वश्री अनूप अग्रवाल, रमेश धरणीधरका, प्रदीप नारसरिया, गौरी शंकर साबू, रंजन सिंह, अमिताभ कात्याल एवं शंभू नाथ पोद्दार सहित अनेक श्रद्धालुओं की सक्रिय भूमिका रही।

भंडारे के समापन पर मंदिर समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं और सेवाभावी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन से समाज में सेवा, समर्पण और सद्भावना की भावना सुदृढ़ होती है।

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 915वाँ खिचड़ी भंडारा, 1442 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 915वाँ खिचड़ी भंडारा, 1442 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद Reviewed by PSA Live News on 10:06:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.