ब्लॉग खोजें

रोज ऐट रोड कार्यक्रम का आयोजन: वाहन चालकों को गुलाब फुल देकर ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया गया



रांची। 
उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राँची, श्री अखिलेश कुमार के द्वारा आज (रोज ऐट रोड ) कार्यक्रम का आयोजन रांची जिले के शहरी थाना  क्षेत्र के कई जगहों में किया गया।

इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वाले का सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहार को बदलना है जिसके लिए सभी वाहन चालको को गुलाब फुल देकर जागरूक किया गया एवं बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों एवं सेफ्टी उपकरण जैसे हेलमेट सीटबेल्ट आदि के साथ सड़क परिवहन के नियमों का पालन करे।

सड़क दुर्घटना से बचने एवं अपने– दूसरों का अनमोल जीवन को बचाने को लेकर यह एक सड़क सुरक्षा का जागरूकता पहल है।

इसके साथ चेतावनी भी दी गई कि आगे से सड़क सुरक्षा के मानक एवं सेफ्टी उपकरण का उपयोग के साथ नियमों का उल्लंघन करने पर MV Act के अंतर्गत जुर्माना लगाया जाएगा।

इस दौरान जिला रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, तकनीकी सहायक अभय कुमार एवं पुलिस बल उपस्थिति रहे।

रोज ऐट रोड कार्यक्रम का आयोजन: वाहन चालकों को गुलाब फुल देकर ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया गया रोज ऐट रोड कार्यक्रम का आयोजन: वाहन चालकों को गुलाब फुल देकर ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया गया Reviewed by PSA Live News on 12:26:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.