रांची। मंगलवार की सर्द शाम बहावलपुरी पंजाबी समाज के उल्लास, उमंग और परंपरागत लोक-संस्कृति की गर्माहट से सराबोर हो उठी। बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में सांझी लोहड़ी उत्सव का भव्य आयोजन कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मंदिर चौक पर किया गया। जैसे ही लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित हुई, ठिठुरन भरी सर्दी मानो पीछे छूट गई और वातावरण भांगड़ा-गिद्दा की ताल पर झूम उठा।
लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर लोकगीतों की गूंज सुनाई देने लगी—
“देह माई लोहड़ी… जीवे तेरी जोड़ी… सुंदर मुंदरिये होय…”
इन पारंपरिक बोलों के साथ समाज के लोग खुशी में झूमते और एक-दूसरे को बधाइयाँ देते नजर आए। कहीं महिलाओं का जोशीला गिद्दा था तो कहीं युवाओं का ऊर्जावान भांगड़ा, जिसने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया।
रात 9 बजे बहावलपुरी पंजाबी समाज के मुखी राधेश्याम किंगर, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी तथा रांची विधायक श्री सी.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्वलित की। सभी अतिथियों ने अग्नि में रेवड़ी व फुल्ला अर्पित कर परिक्रमा की और समाज की सुख-समृद्धि एवं सौहार्द की कामना की।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. सतीश मिड्ढा ने पंजाबी समाज को लोहड़ी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सांझी लोहड़ी केवल पर्व नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि इस परंपरा को हर वर्ष और अधिक भव्य रूप में मिलजुल कर मनाया जाए।
संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिड्ढा एवं सचिव मुकेश बजाज ने भी सभी उपस्थित लोगों को लोहड़ी की बधाई दी और अगले वर्ष इससे भी बड़े आयोजन के संकल्प को दोहराया।
महिला समिति की सदस्यों ने पारंपरिक परिधान में गिद्दा प्रस्तुत कर समां बांध दिया। समिति द्वारा नवजात शिशुओं के परिवारों एवं नवविवाहित जोड़ों को विशेष रूप से आमंत्रित कर पारंपरिक गीतों के माध्यम से बधाई दी गई। संबंधित परिवारों की ओर से महिला समिति को परंपरानुसार छिदड़ी भेंट की गई, जिससे आयोजन में पारिवारिक आत्मीयता और भी प्रगाढ़ हुई।
कार्यक्रम में ललित किंगर, वेद प्रकाश मिड्ढा, अश्विनी सुखीजा, मोहन खीरबाट, कामराज खत्री, प्रमोद चूचरा, आशीष दुआ, समीर काठपाल, कवलजीत मिड्ढा, महेश कुकड़, सोनू पपनेजा, रमेश गिरधर, रवि नागपाल, कमलेश मिड्ढा, बिमला किंगर, मनीषा मिड्ढा, गीत कटारिया, शीतल मुंजाल, मनजीत कौर, पिंकी अरोड़ा, रेशमा गिरधर, ज्योति अरोड़ा, कामना खत्री, ज्योति मिड्ढा, कंचन सुखीजा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
सांझी लोहड़ी का यह आयोजन पंजाबी संस्कृति, पारंपरिक मूल्यों और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बनकर देर रात तक उल्लास के साथ चलता रहा।
Reviewed by PSA Live News
on
7:46:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: