रांची। रांची के पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित झारखंड के सबसे बड़े श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में मकर संक्रांति का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो उठा और दूर–दराज से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पर्व की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। श्री राधा रानी जी का अलौकिक एवं मनोहारी श्रृंगार जड़ित आभूषणों से किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। रंग-बिरंगे पुष्पों, आकर्षक वस्त्रों एवं आभूषणों से सुसज्जित श्री राधा रानी जी की छवि अद्भुत आध्यात्मिक आभा बिखेर रही थी। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसे मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया।पूजा के दौरान मकर संक्रांति की परंपरा के अनुरूप खिचड़ी, तिल से बनी विभिन्न सामग्रियां, मेवा एवं मौसमी फलों का भोग अर्पित किया गया। पूजा उपरांत मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वेजिटेबल खिचड़ी, तिलकुट एवं गुड़-चूड़ा का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करते समय श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था और संतोष की झलक साफ दिखाई दे रही थी।इस पावन अवसर पर मंदिर में भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। कार्यक्रम के अंत में भव्य महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मकर संक्रांति के धार्मिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो जीवन में सकारात्मकता, ऊर्जा और नई शुरुआत का संदेश देता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि मकर संक्रांति का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का भी संदेश दे गया।
श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का महापर्व
Reviewed by PSA Live News
on
10:08:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: