नई दिल्ली। न्यायमूर्ति एनवी रमना देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एनवी रमनाके नाम की सिफारिश की है। सीजेआई बोबडे के बाद जस्टिस रमना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।
सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं इससे पहले उन्होंने ने सरकार को न्यायमूर्ति रमना के नाम की सिफारिश भेजी है। हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सिलसिले में सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था। मानदंडों के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति होने के एक महीने पहले अगले सीजेआई का नाम क्ंद्र सरकार को देना होता है।
न्यायमूर्ति एनवी रमना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश
Reviewed by PSA Live News
on
9:55:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: