रांची । आज दिनांक 24 मार्च 2021 को रांची जिला में कुल 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
रांची शहरी क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव केस , अरगोड़ा से 32, कांके से 8, बड़गाई से 10, नगड़ी से 03, रातू से 02, नामकुम से 02, सिल्ली से 01, ओरमांझी से 01, ख़लारी से 01, चान्हो से 01, सेमबो सीआरपीएफ से 02 तथा अन्य जिले (पूर्णिया) का 01 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिला है।
आज 93 कोरोना मरीज मिले, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 451, 45 मरीज स्वस्थ हुए हैं
Reviewed by PSA Live News
on
10:16:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: