ब्लॉग खोजें

इंदिरा एकादशी पर तिरुपति बालाजी मंदिर में होगा भव्य तिरूमंजनानुष्ठान, पितरों की आत्मा को मिलेगा श्रेय


रांची/तिरुमला। 
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी, जिसे पितरों को मोक्ष और सद्गति प्रदान करनेवाली तिथि माना जाता है, इस वर्ष 17 सितंबर, बुधवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी धाम) में विशेष तिरूमंजनानुष्ठान का आयोजन होगा।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस पावन पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त से ही धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी। सबसे पहले भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का महाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात श्रृंगार, भोग, महाआरती और महास्तुति सम्पन्न होगी। अनुष्ठानों के उपरांत प्रातः 7:00 बजे मंदिर के गोपुरम द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

मंदिर में दर्शन और पूजा का समय प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान भक्त अपने पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध, तर्पण, अर्चना, प्रदक्षिणा और विशेष पूजन कर सकेंगे।

धर्मशास्त्रों में वर्णित है कि आश्विन कृष्ण पक्ष की यह एकादशी विशेष रूप से पितरों की आत्मा को मोक्ष दिलानेवाली मानी जाती है। पद्म पुराण में भगवान श्रीहरि का कथन है कि – “आश्विन कृष्णपक्ष की इंदिरा एकादशी के व्रत से बड़े-बड़े पापों का नाश होता है और नीच योनि में पड़े पितर भी सद्गति प्राप्त करते हैं।” इस दिन नियमपूर्वक व्रत-उपवास, श्राद्ध एवं तर्पण करने से दिवंगत आत्माओं को शांति और भक्त को अपार पुण्य प्राप्त होता है।

मंदिर प्रांगण में अष्टोत्तर शतनाम अर्चना तथा श्रीविष्णु सहस्त्रनाम पाठ का विशेष आयोजन भी किया जाएगा। आचार्यों का कहना है कि इस दिन श्रद्धाभाव से भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना करने पर भक्त की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

ध्यान रहे कि कन्या राशि की सूर्य संक्रांति भी इसी दिन पड़ रही है, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। इसलिए देशभर से आने वाले श्रद्धालु इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर में जुटेंगे और पितरों के उद्धार की प्रार्थना करेंगे।

इंदिरा एकादशी पर तिरुपति बालाजी मंदिर में होगा भव्य तिरूमंजनानुष्ठान, पितरों की आत्मा को मिलेगा श्रेय इंदिरा एकादशी पर तिरुपति बालाजी मंदिर में होगा भव्य तिरूमंजनानुष्ठान, पितरों की आत्मा को मिलेगा श्रेय Reviewed by PSA Live News on 9:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.