ब्लॉग खोजें

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड विधान सभा टीवी और स्टूडियो का शुभारंभ और लोकार्पण किया

 रांची । झारखंड विधानसभा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है । अब सदन की सीधी कार्यवाही का सीधा प्रसारण विधानसभा के अपने टीवी चैनल पर होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधान सभा टीवी और स्टूडियो का शुभारंभ और  लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा टीवी  का शुभारंभ  करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई दी ।  

ज्ञात हो कि झारखंड  देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जिसके विधानसभा  का अपना टीवी है । अब विधानसभा की सीधी कार्यवाही का सीधा प्रसारण  झारखंड विधानसभा के यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा ।  इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।



मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड विधान सभा टीवी और स्टूडियो का शुभारंभ और लोकार्पण किया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड विधान सभा टीवी और स्टूडियो का शुभारंभ और लोकार्पण किया Reviewed by PSA Live News on 10:47:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.