ब्लॉग खोजें

हेरहंज के हुम्बू में संचालित अवैध ईट भट्ठा में श्रमिक की मौत पर उपायुक्त अबु इमरान ने लिया संज्ञान

 लातेहार । जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बु गांव में संचालित अवैध ईट भट्ठा में लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी धर्मदेव उरांव पिता स्व. बिरसा उरांव की मौत की खबर पर उपायुक्त अबु इमरान ने संज्ञान लिया है एवं पूरे मामले की जांच जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा करवाया गया। जाँच में ईंट भट्ठा संचालक सकीम खाॅं के द्वारा अवैध तरीके से हुम्बू में भट्ठा संचालन करने, संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने समेत विभिन्न नियमवाली का उल्लंघन करने की बात सामने आयी। जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा हेरहंज थाना में ईंट भट्ठा संचालक मो0 सकीम खाँ पिता स्व.  जमील  खाॅं के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज  नियमावाली 2004 संशोधित 2019 के नियम 4, 30 एवं 54 एवं खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 संशोधित 2015 की धारा 4 एवं 21 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।


हेरहंज के हुम्बू में संचालित अवैध ईट भट्ठा में श्रमिक की मौत पर उपायुक्त अबु इमरान ने लिया संज्ञान हेरहंज के हुम्बू में संचालित अवैध ईट  भट्ठा में श्रमिक की मौत पर उपायुक्त अबु इमरान ने लिया संज्ञान Reviewed by PSA Live News on 9:46:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.