रिपोर्टर - रंजीत कुमार ।
हंटरगंज चतरा। जोरी थाना क्षेत्र के जोरी पीपरपति गांव में 5 तारीख को तिलक में खाना खाने से कई लोग बीमार हो गए थे। उपरोक्त जानकारी देते हुए रोटी बैंक संस्था के संचालक और मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन एंड एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने बताया कि प्रतापपुर प्रखंड में रोटी बैंक की ओर से कपड़ा का वितरण करने के बाद चतरा लौटने के क्रम में पता चला कि जोरी के पीपर पाती गांव में कई लोग विषाक्त भोजन करके बेचैनी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने उक्त स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और चतरा उपायुक्त को फोन के माध्यम से जानकारी दी और उपायुक्त ने तुरंत मेडिकल टीम का गठन कर पीपर पाती गांव में इलाज के लिए भेजा।
पूरी रिपोर्ट देखने के लिये नीचे text पर क्लिक करें -
पुलाव औऱ दही बड़ा खाकर हुए कई लोग गंभीर, अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची हजारीबाग गया शेरघाटी चतरा भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं: