रांची । दिनांक 13 जनवरी 2023 को समाचार पत्र में निकाले गए झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के विज्ञापन में अनुसूचित जाति समाज को आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा गंभीर है।
इस मामले को लेकर चंदनकियारी विधायक सह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से पूछा है कि ऐसी गलती क्या जानबूझकर की गई है या भूलवश हुई है। यदि राज्य के 50 लाख से ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग का तिरस्कार और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अपने संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए इस ठगबंधन वाली सरकार की सड़क से लेकर सदन तक ईट से ईट बजाने को तैयार हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा यदि सरकार ने अविलंब इस त्रुटि में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
राज्य में अनुसूचित जाति आरक्षण मामले को लेकर भाजपा ने जताया विरोध
Reviewed by PSA Live News
on
4:31:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: