दौलतपुर मार्ग पर अवैध कॉलोनी पर गिरी प्रशासन की गाज, जेसीबी से काटे गए प्लॉट और कच्ची सड़कें ध्वस्त कार्रवाई से अन्य कालोनाइज़र सहमे, विभाग ने दी लोगों को चेतावनी
हिसार/बरवाला (राजेश सलूजा): जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दौलतपुर मार्ग पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में अवैध रूप से काटे गए प्लॉट और बनाई गई कच्ची सड़कों को जेसीबी से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
यह कार्रवाई डीटीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में की गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में राजकीय महाविद्यालय बरवाला के असिस्टेंट प्रोफेसर अनूप सिंह भी मौजूद रहे। कार्रवाई करीब 2 घंटे तक (दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक) चली।
मौके पर नहीं पहुंचे कॉलोनाइज़र
कार्रवाई के दौरान न तो कोई कॉलोनाइज़र मौके पर मौजूद रहा और न ही किसी ने विरोध दर्ज कराया। जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया हुआ था।
अन्य कॉलोनाइज़रों में हड़कंप
जैसे ही विभाग की कार्रवाई शुरू हुई, क्षेत्र के अन्य कॉलोनाइज़रों में हड़कंप मच गया। कई कॉलोनाइज़र आपस में फोन पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते देखे गए।
पहले दिए गए थे नोटिस
डीटीपी दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित कॉलोनाइज़रों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे और उन्हें अपनी गतिविधियां बंद करने को कहा गया था। बावजूद इसके उन्होंने निर्माण कार्य जारी रखा। अंततः मजबूर होकर विभाग को बुलडोज़र चलाना पड़ा।
जनता से अपील
डीटीपी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे कॉलोनाइज़रों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि ये लोग झूठे प्रलोभन देकर प्लॉट बेचकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। बाद में खरीदारों को भारी पछताना पड़ता है क्योंकि ऐसी कॉलोनियों को न तो कानूनी मान्यता मिलती है और न ही उनमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाती हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने की सूचना मिले तो तुरंत जिला नगर योजनाकार विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
मौके पर रहे अधिकारी
इस कार्रवाई के दौरान जेई अमन, पटवारी शमशेर सहित विभागीय टीम मौजूद रही और पूरे अभियान की निगरानी की।

कोई टिप्पणी नहीं: