ब्लॉग खोजें

कार्य में उदासीनता बरतने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें-उपायुक्त



 रांची ।
उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 07 फरवरी 2023 को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, एसीएमओ, सभी एमओआईसी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, सभी सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।


बैठक में उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रभागों की समीक्षा की गई। उन्होंने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत संशोधित लक्ष्य अनुरूप 15 फरवरी 2023 तक उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया। श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कोई भी आर्हर्त्ताधारी लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व्यक्तिगत् अभिरूचि के साथ कार्य निष्पादन करें।

उपायुक्त द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पोषण ट्रैकर ऐप पर प्रतिदिन की गतिविधियों को इन्द्राज करने का निदेश दिया गया। इसके लिए संबंधित सेविकाओं को परियोजना स्तर पर प्रशिक्षित करने का भी निदेश दिया गया।


बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने योजना अन्तर्गत लंबित करेक्शन क्यू को निष्पादित करते हुए लक्ष्यानुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया।


उपायुक्त ने कहा कि कार्य में उदासीनता बरतने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें।


जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा नवजात शिशु देखभाल में खराब प्रदर्शन करने वालें केंद्र बुढ़मू, कांके, चान्हो, मांडर, सोनाहातू को फटकार लगाई गयी, उन्होंने जल्द से जल्द प्रदर्शन में सुधार के निदेश दिये। योजना अंतर्गत संस्थागत प्रसव में खराब प्रदर्शन पर उपायुक्त द्वारा ओरमांझी, कांके और लापुंग प्रखंड को फटकार लगाते हुए प्रदर्शन में सुधार के निदेश दिये गये। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कैशलेस सुविधा, मुफ्त वैक्सीन, दवा, जांच, खून की व्यवस्था, प्रसव के दौरान रेफर करने की स्थिति में मुफ्त सुविधा देने को लेकर उपायुक्त द्वारा आवश्यक व उचित दिशा निदेश दिये गये।


उपायुक्त द्वारा सहिया, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल कर्मी का वेतन/मानदेय का भुगतान समय पर करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा अनाबद्ध निधि का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दें। 

कार्य में उदासीनता बरतने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें-उपायुक्त कार्य में उदासीनता बरतने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें-उपायुक्त Reviewed by PSA Live News on 6:47:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.