राँची। शिव मंदिर हटिया चौक के प्रांगण में शाम 7:00 बजे वाराणसी गंगा आरती के तर्ज पर माँ गंगा व भगवान महादेव की भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती पण्डित पियूष पाठक के द्वारा की गई व उनका सहयोग श्री विजय पाठक एवं श्री आशुतोष पाठक ने किया। सैकड़ो भक्तों ने आरती में भाग लिया व प्रसाद ग्रहण किया। अनेक लोगों ने पण्डित पियूष पाठक को आगामी 1 जून को होनेवाली जोहार स्वर्णरेखा पदयात्रा व गंगा आरती हेतु शुभकामनाएँ दी व उनकी यात्रा में सम्मिलित होने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश्वर नाथ मिश्र, मिथिलेश्वर मिश्र, राम मनोज साहु, प्रेम प्रकाश मिश्र, मुकेश गिरि, पारस प्रसाद, शुभम झा, मनमोहन मिश्र, चंद्रमा प्रसाद, विजय मिश्र, भगवती शरण प्रसाद, संजय मिश्र, सुरेंद्र गुप्ता,अर्चना सिंह, मंजू सिंह, सुदर्शन बर्मन, नर्मदेश्वर मिश्र, नेहा शर्मा, सुप्रिया दुबे, दुर्गेश यादव सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
शिव मंदिर हटिया में वाराणसी गंगा आरती के तर्ज पर माँ गंगा व भगवान महादेव की भव्य आरती का आयोजन
Reviewed by PSA Live News
on
10:33:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: