ब्लॉग खोजें

झामुमो ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा भाजपा ही भ्रष्टाचार की जननी

 


रांची ।  आगामी लोकसभा 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों को लेकर पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आती रहती है. इसी क्रम में झारखंड में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आज बैठक की, जिसके बाद झारखंड में सत्ता पक्ष में शामिल झामुमो की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. मंगलवार को झामुमो कार्यालय में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज बीजेपी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में हुए बैठक में बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का ये कहना कि इस बार का लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा. ये अपने आप में एक बहुत बड़ा झूठ है. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शायद नहीं पता कि भारतीय जनता पार्टी ही भ्रष्टाचार की जननी है। 

झामुमो ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा भाजपा ही भ्रष्टाचार की जननी झामुमो ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा भाजपा ही भ्रष्टाचार की जननी  Reviewed by PSA Live News on 5:55:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.