ब्लॉग खोजें

मंत्री आलमगीर आलम को भेजा गया बिरसा मुंडा जेल, खत्म हुई रिमांड की अवधि


रांची ।
झारखंड के टेंडर कमीशन घोटाले में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया. ईडी ने उन्हें 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था. जेल भेजे जाने के बावजूद आलमगीर आलम मंत्री पद पर बने हुए हैं. न तो उन्होंने इस्तीफा दिया है, न ही उन्हें मुख्यमंत्री ने उनके पद से हटाया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें एजेंसी ने रिमांड पर लेकर कुल 14 दिनों तक पूछताछ की.

मंत्री आलमगीर आलम को भेजा गया बिरसा मुंडा जेल, खत्म हुई रिमांड की अवधि मंत्री आलमगीर आलम को भेजा गया बिरसा मुंडा जेल, खत्म हुई रिमांड की अवधि Reviewed by PSA Live News on 1:21:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.