IIIDEM में झारखंड के निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न: प्रतिभागियों को दिल्ली भ्रमण और लाइव वोटिंग का व्यावहारिक अनुभव
402 प्रतिभागियों ने नई दिल्ली में चुनाव प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों को जाना, लोकतांत्रिक संस्थानों का भ्रमण कर मिली गहरी समझ
नई दिल्ली/रांची ब्यूरो:
भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM), नई दिल्ली में झारखंड के चुनाव से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन व्यावहारिक अनुभव और राष्ट्रीय संस्थाओं की जानकारी से परिपूर्ण रहा।
19 और 20 मई को आयोजित इस प्रशिक्षण में झारखंड के 402 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs), BLO पर्यवेक्षक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs), जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) और बूथ स्तर जागरूकता समूहों (BLVs) के सदस्य शामिल थे।
दिल्ली भ्रमण: लोकतंत्र की जड़ों से परिचय
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को देश की राजधानी दिल्ली के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को देखा और भारत के लोकतांत्रिक इतिहास व सांस्कृतिक धरोहरों से सीधे जुड़ने का अवसर पाया। यह भ्रमण न केवल उन्हें चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी संवैधानिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली को समझने में सहायक रहा, बल्कि उनमें गर्व और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई।
लाईव वोटिंग एक्सपीरियंस: प्रशिक्षण का मुख्य आकर्षण
IIIDEM में आयोजित लाईव वोटिंग अनुभव प्रशिक्षण का केंद्रबिंदु रहा। इसमें प्रतिभागियों को EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर वोट डालने, लाइन प्रबंधन, वोटर मार्गदर्शन और मॉक पोल प्रक्रिया जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों में व्यावहारिक भागीदारी का अवसर मिला। इससे विशेषकर बूथ स्तरीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों को चुनाव के दिन की वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू कराया गया, जिससे वे अपने क्षेत्र में अधिक दक्षता और आत्मविश्वास से कार्य कर सकें।
प्रशिक्षण में समावेशिता और सहभागिता
प्रशिक्षण सत्रों में व्यवहारिक अभ्यास, ग्रुप डिस्कशन, केस स्टडी और प्रस्तुतीकरण जैसे माध्यमों से प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता देखी गई। बूथ जागरूकता समूहों के सदस्यों और बैग मेंबर्स (BAG Members) ने भी प्रशिक्षण के दौरान उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में कदम
भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल का उद्देश्य केवल तकनीकी ज्ञान देना नहीं, बल्कि लोकतंत्र के अंतिम प्रहरी— बूथ लेवल कार्यकर्ताओं— को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरा कि सशक्त BLOs ही निष्पक्ष, समावेशी और सहभागितापूर्ण चुनाव की गारंटी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: