ब्लॉग खोजें

मौन साधना संकल्प के दौरान सेवा भारती में सेवा कार्य एक अविस्मरणीय अनुभव.. डा. इंदर गोयल


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इंदर गोयल को आज मौन साधना संकल्प यात्रा के वाइसवें दिवस पर सेवा भारती के सिलाई केंद्र पर सेवा कार्य करने का मौका मिला और उन्होंने कहा की सेवा भारती के केन्द्र पर अत्यंत अविस्मरणीय अनुभव हुआ।


सेवा भारती एक अखिल भारतीय स्वैच्छिक सेवा संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य वंचित वर्ग में स्वाभिमान का संचार कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। संगठन का लक्ष्य है कि जो आज सेवा लेने वाले हैं, वे कल सेवा देने वाले बनें। इसके लिए सेवा भारती शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और रोजगार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम करती है।


सेवा भारती वंचित वर्ग को स्वावलंबी बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं। समाज में समरसता का वातावरण बनाने के लिए वंचित वर्ग के प्रति आत्मीयता और भावनात्मक लगाव को बढ़ावा देती हैं और वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में शामिल कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में सम्मिलित करना इसका मुख्य उद्देश्य है और निस्वार्थ और पूजा भाव से सेवा करना, जिससे समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना बढ़े।


डा. इंदर गोयल आजकल 40 दिन की मौन साधना कर रहे है जिसमें हर रोज किसी भी सामाजिक कार्य में जाना और भाग लेना मौन साधना का हिस्सा है। 22 घंटे 30 मिनट का हर रोज मौन अन्य लोगों को भी बहुत प्रभावित कर रहा है। सेवा  भारती के जिला अध्यक्ष श्री कौशिक जी ने कहा कि यह एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने का कठिन और सरल उपाय है, और डा. इंदर गोयल ने यह कार्य जो असंभव सा प्रतीत होता है को संभव करके दिखा रहे है, मैं इनको इस कार्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में श्री कमल जी, सेठी जी, अध्यापिका मैना और सिलाई केंद्र की महिलाएं उपस्थित थी।

मौन साधना संकल्प के दौरान सेवा भारती में सेवा कार्य एक अविस्मरणीय अनुभव.. डा. इंदर गोयल मौन साधना संकल्प के दौरान सेवा भारती में सेवा कार्य एक अविस्मरणीय अनुभव.. डा. इंदर गोयल Reviewed by PSA Live News on 5:13:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.