ब्लॉग खोजें

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र


रांची। 
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को एक पत्र प्रेषित कर तेलंगाना मे मारवाड़ी गो बैक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि मारवाड़ी समाज एक बहुत ही सहनशील, मेहनती, विनम्र समाज है और पुरे विश्व में फैल कर उद्योग एवं व्यापर लगाकर उस प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है।सामान्यतः मारवाड़ी समाज को धर्मभीरु एवं मानव जाति की सेवा हेतु जाना जाता है। पुरे देश में जितनी धर्मशालाएं, अस्पताल, पनशाला आदि हैं वे मारवाड़ी समाज के द्वारा निर्मित हैं। समाज और देश की आर्थिक विकास में मारवाड़ियों के योगदान को भुला नहीं जा सकता है और देश की जीडीपी में इनका बड़ा योगदान है | आज जितने भी बड़े उद्योग हैं वे या तो मारवाड़ियों के हाथ में हैं या तो गुजरातियों के हाथ में, समाज रिस्क लेना जानते हैं और अथक मेहनत करते हैं और सबसे बड़ी बात है कि जिस प्रदेश में ये जाते हैं वहीं के होकर रह जाते हैं। वहां की भाषा सभ्यता, संस्कृति में अपने आप को ढाल लेते हैं और उस क्षेत्र के विकास के साथ साथ वहां के गरीबों के उत्थान में भी सक्रिय रहते हैं । देश की आजादी की लड़ाई में भी आदरणीय स्व० जमनालाल बजाज, राममनोहर लोहिया, घनश्याम दास बिरला समेत सैंकड़ों मारवाड़ियों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष योगदान दिया था | ऐसे शांत एवं मृदु समाज के विरुद्ध तेलंगाना राज्य में मारवाड़ी, गुजराती एवं जैन समाज के विरुद्ध गो बैक के नारे लगाना और उनके प्रतिष्ठानों में तोड़ फोड़ करना असहनीय है। इससे पूरे समाज में भारी रोष व्याप्त है। ऐसा लगता है कि इन सब के पीछे राज्य सरकार का अप्रत्यक्ष रूप से पूरा समर्थन है | श्रीमान से आग्रह है कि ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से इन आन्दोलनकारियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने का दवाब बनायें अन्यथा पुरे देश के मारवाड़ी गुजराती एवं जैन समाज के लोग आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे। आशा है आप इस पर त्वरित कदम उठाएंगे।

उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी है।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र Reviewed by PSA Live News on 8:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.