ब्लॉग खोजें

हिसार में सीएम फ्लाइंग का बड़ा चैकिंग अभियान: ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा, 20 वाहनों के चालान, 8 वाहन जब्त

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में 6 लाख रुपए के चालान किए गए।

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : हिसार जिले में शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सुबह से लेकर दोपहर तक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 20 वाहनों के चालान किए और 8 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया। चालानों के रूप में कुल 6 लाख 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।


यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। उनके साथ आरटीए कार्यालय के टीएसआई सतीश, एएसआई सुरेंद्र तथा एचसी विजय भी मौजूद रहे।


*गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई*


सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि कई वाहन चालक बिना नियमों का पालन किए ओवरलोड गाड़ियां चला रहे हैं। साथ ही टैक्स न भरने, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने जैसी अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक हांसी-उमरा रोड, हांसी-भिवानी रोड और हिसार-दिल्ली रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।


*दस्तावेज़ों की गहन जांच*


सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण कार्ड, टैक्स भुगतान की रसीद तथा वाहन में लोड किए गए माल की चौड़ाई व वजन तक की गहनता से जांच की। नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों के मौके पर ही चालान किए गए और 6 लाख 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


जिन वाहन मालिकों ने मौके पर ऑनलाइन चालान राशि जमा करवा दी, उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई। जबकि चालान की राशि जमा न कराने वाले आठ वाहनों को जब्त (इंपाउंड) कर लिया गया।


*सड़क सुरक्षा पर बड़ा संदेश*


सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी चालक ओवरलोड वाहन न चलाए। उन्होंने कहा, “ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते हैं और कई बार जानमाल का नुकसान भी हो जाता है। वाहन चालकों को समय पर टैक्स जमा कराना चाहिए और टैक्स की चोरी ना करें, साथ ही वैध प्रदूषण कार्ड, बीमा, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखना अनिवार्य है।”


उन्होंने यह भी कहा कि टीम समय-समय पर इसी तरह आकस्मिक जांच करती रहेगी और जहां भी यातायात नियमों की अनदेखी होगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिसार में सीएम फ्लाइंग का बड़ा चैकिंग अभियान: ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा, 20 वाहनों के चालान, 8 वाहन जब्त हिसार में सीएम फ्लाइंग का बड़ा चैकिंग अभियान: ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा, 20 वाहनों के चालान, 8 वाहन जब्त Reviewed by PSA Live News on 9:13:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.