उमेद लोहान ने ताऊ देवीलाल की जयंती पर रोहतक में आयोजित इनेलो की रैली के लिए दर्जनों गांवों का दौरा कर दिया निमंत्रण
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ेगी और इस रैली में पूरे प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे। यह बात इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान ने रैली के लिए निमंत्रण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए। उन्होंने गांव जग्गाबाड़ा, मेहंदा, गढ़ी, सोरखी, बांडा हेड़ी, भाटोल जाटान, खरकड़ा, थुराना, भाटला, कुंभा, खेड़ी गंगन, देपल, उमरा, सुल्तानपुर, मुजाहदपुर, ढंढेरी, चानौत, घिराय आदि गांवों का दौरा कर लोगों को रैली का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर गांव जग्गा बाड़ा में पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर कपिल खनगवाल, रामदयाल, रामपाल, राजा मास्टर, सुरेश नायक, पूर्व बीडीसी कश्मीर बागड़ी, संदीप, प्रकाश सिंह, सूरजमल अटल, कर्मपाल नायक, कुलदीप नायक, रत्न सिंह, दल सिंह, सोमबीर, बीरभान, धर्मबीर, मनीषा, सरोज व सुमन इत्यादि ने इंडियन नेशनल पार्टी में शामिल हुए। उमेद लोहान ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई व पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
इनेलो नेता ने अपने संबोधन में कहा कि किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग सहित सभी वर्गों की हितैषी पार्टी एकमात्र इंडियन नेशनल लोकदल है। जननायक ताऊ देवीलाल ने हमेशा किसान व कमेरे वर्गों के हितों को सुरक्षित करने को काम किया और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए अब इनेलो पार्टी प्रदेश के जन-जन के हितों की रक्षा करने में लगी हुई है। बीजेपी सरकार ने किसानों को तबाह करने का काम किया है। एक तरफ तो प्रकृति ने किसानों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है उस पर बीजेपी सरकार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के नाम पर किसानों के साथ मजाक कर रही है क्योंकि इस पोर्टल पर फसलों का ब्यौरा चढ़ाना किसानों के लिए बड़ा पेंचिदा है और इस पोर्टल में तकनीकी खामियां आ रही हैं। उन्होंने क्षेत्र के गांवों व खेतों में भरे पानी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और कसान बर्बादी के कगार के पर पहुंच गए हैं। सरकार को तुंरत प्रभाव से किसानों को मुआवजा देकर उन्हें राहत देने का काम करना चाहिए। गांवों में जगह-जगह उमेद लोहान का जोरदार स्वागत हुआ और ग्रामीणों ने रोहतक रैली में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हांसी हल्के के दौरान सतपाल काजला जिला अध्यक्ष, विजय जैन शहरी जिला अध्यक्ष, सतपाल चहल हल्का अध्यक्ष, अशोक मलिक मुजादपुर, कंवल देपल, अशोक मलिक सुल्तानपुर, दयानंद बुडाना एडवोकेट जिला अध्यक्ष एससी सैल, सत्यवान राजली, बेदा सोरखी, राजेश, बिल्लू, विकास चानौत, कपूरा मालिक, सत्यवान मालिक आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: