ब्लॉग खोजें

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईएसआईसी अस्पताल का किया दौरा, दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, मरीजों से की मुलाकात





रांची।
रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज राजधानी रांची स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन और नागरिक समाज की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मंत्री महोदय का स्वागत डीन डॉक्टर संध्या आर, क्षेत्रीय निदेशक श्री राजीव रंजन, पूर्व विधायक श्री रामकुमार पाहन, और नियोजक संगठन प्रतिनिधि श्री प्रमोद सारस्वत ने किया।

 दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन

अपने दौरे के दौरान मंत्री संजय सेठ ने अस्पताल में बने दो नए ऑपरेशन थिएटरों का विधिवत उद्घाटन किया।

  • उन्होंने स्वयं ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
  • सीएमओ (NFSG) डॉ. राजेश कुमार प्रसाद ने मंत्री को तकनीकी पहलुओं और मरीजों की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि इन थिएटरों के शुरू होने से मरीजों को और बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी और ईएसआईसी अस्पताल प्रदेश के श्रमिकों और नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।

 मरीजों को फल वितरण और डॉक्टरों से संवाद

अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री संजय सेठ ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी करने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय कुमार से भी बातचीत की और सफल इलाज से जुड़े अनुभवों को सुना।
मंत्री ने मरीजों से उनकी राय भी ली और अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।

 अस्पताल के निर्माण में योगदान पर आभार

अस्पताल के सभागार में आयोजित एक विशेष बैठक में मंत्री का नागरिकों और अस्पताल प्रशासन की ओर से सम्मान और आभार व्यक्त किया गया।

  • कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि किस प्रकार मंत्री संजय सेठ के व्यक्तिगत प्रयासों और निरंतर सहयोग से अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी आई और आज यह आधुनिक अस्पताल हजारों मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है।
  • मंत्री ने भी अस्पताल की सेवाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि यह अस्पताल झारखंड के श्रमिक वर्ग और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत आधार बनेगा।

 सम्मान और योगदान

इस अवसर पर मंत्री संजय सेठ ने सांसद प्रतिनिधि श्री पिंटू सिंह को अस्पताल से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री अभिषेक कुमार ने किया, जबकि डीन डॉ. संध्या आर ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

बैठक और उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—

  • श्री शिवेन्द्र कुमार (संयुक्त निदेशक)
  • डॉ. संजीत कुमार (चिकित्सा अधीक्षक)
  • अमरनाथ मिश्र (उपनिदेशक)
  • भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का यह दौरा केवल अस्पताल की सुविधाओं के निरीक्षण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक जन-संवाद और विश्वास निर्माण का भी अवसर बना।
दो नए ऑपरेशन थिएटरों के उद्घाटन, मरीजों से सीधे संवाद और अस्पताल कर्मियों के प्रयासों की सराहना ने यह संदेश दिया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईएसआईसी अस्पताल का किया दौरा, दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, मरीजों से की मुलाकात रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईएसआईसी अस्पताल का किया दौरा, दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, मरीजों से की मुलाकात Reviewed by PSA Live News on 7:58:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.