ब्लॉग खोजें

नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा उपहार : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का किया आह्वान


रांची।
नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को दिए गए GST सुधार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने “राष्ट्र को बड़ा उपहार” बताया। प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को रांची के चुटिया क्षेत्र में “GST बचत उत्सव” कार्यक्रम के तहत श्री सेठ ने स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें फूल देकर बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व आमजन से संवाद कर स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन, खरीद एवं बिक्री को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के हालिया GST सुधारों से आवश्यक वस्तुओं के दाम कम हुए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

श्री संजय सेठ ने दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी अपनाने से संबंधित स्टीकर लगाने और ग्राहकों को स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है ‘विकसित भारत 2047’। इस सपने को साकार करने में प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी है। हम जितना स्वदेशी अपनाएंगे, उतना ही आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण होगा।”

इस अवसर पर रांची महानगर के महामंत्री बलराम सिंह, रोमित नारायण सिंह, सुजीत शर्मा, ललित ओझा, सतीश सिन्हा, राधेश्याम केसरी, जनार्दन शाह, सुरेश साहू, राजदीप महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा उपहार : संजय सेठ नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा उपहार : संजय सेठ Reviewed by PSA Live News on 8:07:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.