हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) । नारनौंद व बरवाला उपमंडल के काफी गांव में बाढ़ के पानी से फसलों में नुकसान हुआ है और काफी जगह पर जल भराव है जिससे की हजारों एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है प्रशासन द्वारा भी पानी निकासी का प्रबंध किया जा रहा है लेकिन फिर भी पानी खेतों में खड़ा हुआ है
इसी कड़ी में संत रामपाल महाराज द्वारा बनाई गई संस्था मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा भी बाढ़ पीड़ित गांव में राशन व बारिश के कारण गरीब लोगों के मकान गिर गए हैं उनको भी सहायता दी जा रही है। गांव गुराना में भी एक गरीब व्यक्ति का मकान संत रामपाल महाराज के आदेशानुसार उनके अनुयायियों द्वारा बनाया गया। मकान बनकर जब तैयार हुआ तो संत रामपाल महाराज की कमेटी के सदस्यों द्वारा मकान की चाबी सौंपने की बारी आई तो उन्होंने गुराना गांव के सरपंच रामअवतार शर्मा द्वारा वह चाबी मकान मालिक को सौंपी गई। इस मौके पर गांव गुराना के सरपंच रामअवतार शर्मा ने संत रामपाल महाराज की संस्था के सदस्यों को कहा कि जो किसान बाढ़ के पानी से पीड़ित है उनके लिए भी मदद करो
संत रामपाल महाराज के आदेशानुसार तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए गांव गुराना को 16500 फुट पाइप 5 मोटर 15हॉर्स पावर की व पीने के पानी के लिए चार समरसीबल लगाए गए
गांव बधावड़ के सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार व ग्रामीणों ने भी संत रामपाल महाराज से गुहार लगाई कि हमें भी समान दिया जाए उस पर भी तुरंत कार्रवाई करते हुए संत रामपाल महाराज ने कमेटी के सदस्यो को आदेश दिए ओर गांव बधावड़ में आज 30000 फुट 8 इंच पाइप व 15 हॉर्स पावर की 5 मोटर 2 समरसीबल पीने के पानी के लिए ग्रामवासियों को दिए गए।
इस मौके पर गुराना के सरपंच रामअवतार शर्मा गांव बधावड़ के सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार, अनिल, सुनील, दीपक, रामदिया, दयाकिशन, प्रताप, व संत रामपाल महाराज की कमेटी के सदस्य अमन दास, बलजीत दास, रमेश दास कंडेला, मनोज दास, राजेश दास, महेंद्र दास, प्रदीप दास,आजाद दास,सुनील दास गुराना सहित काफी सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: