श्री राधा-कृष्ण मंदिर में हुआ अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा, 2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
भजन संध्या के सुमधुर सुरों ने बाँधा भक्तिमय माहौल, गूंजे जय श्रीकृष्ण के जयकारे
राँची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग में रविवार को 232वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और वातावरण पूरी तरह कृष्णमय बना रहा।
यह पावन भंडारा समाजसेवी स्वर्गीय विष्णु पोद्दार की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी ललिता पोद्दार, पुत्र अमित पोद्दार, पुत्रवधू सोनम पोद्दार एवं परिवारजनों के सौजन्य से आयोजित किया गया। दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राधा-कृष्ण को अन्नपूर्णा महाभोग अर्पित किया। तत्पश्चात दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
भंडारे के महाप्रसाद में केसरिया खीर, पूरी, आलू-काबुली चना मिश्रित सब्जी, वेजिटेबल पुलाव, सलाद और चिप्स शामिल थे। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बताया।
भजन संध्या ने बाँधा भक्ति का समां
शाम को आयोजित भजन-संध्या में ट्रस्ट के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष सोनी ने अपनी सुमधुर वाणी में श्रीकृष्ण भक्ति के रस से सरोबार कई भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” और “राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर परिसर “राधे-श्याम” के जयघोषों से गूंज उठा और पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया।
इसके उपरांत सामूहिक महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर भाग लिया। आरती की लौ से वातावरण आलोकित हो उठा, और मंदिर में उपस्थित हर भक्त के चेहरे पर दिव्यता का आभास झलक उठा।
ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, मधुसूदन जाजोदिया, मनीष जालान, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ (प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी), सुरेश भगत, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, मुरली प्रसाद, हरीश कुमार, परमेश्वर साहू और बसंत वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
संजय सर्राफ ने बताया कि आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दिनभर मंदिर में लगभग 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है, जिससे समाज में भक्ति, सेवा और सहयोग की भावना सशक्त होती है।
भक्ति, सेवा और सौहार्द का प्रतीक आयोजन
अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा और भजन संध्या न केवल भक्ति का पर्व रहा, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बाँधने वाला प्रेरक आयोजन भी सिद्ध हुआ। भक्तों ने कहा कि यह आयोजन जीवन में शांति, सौहार्द और आध्यात्मिक संतुलन का संदेश देता है।
Reviewed by PSA Live News
on
8:47:00 pm
Rating:




कोई टिप्पणी नहीं: